विशेष बच्चों ने महारोगियों, क्षय, एचआईवी रोगियों, बिस्तरग्रस्तों को विशेष भोजन कर नारायण सेवा की
‘अंकित ग्राम’ सेवाधाम आश्रम में महात्मा गांधी की 153वीं जयन्ती आश्रम में महारोगी राजकुंवर एवं सगुन बाई, वृद्धों एवं दिव्यांगों ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला पहनाकर उनको याद किया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित भोली अग्रवाल एवं बालक छोटू ने भजन कराए। इस अवसर पर सुधीर भाई के प्रवास पर रहते हुए कहा कि ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम गांधीजी के जीवन में किए गए कार्यों एवं मानव सेवा के प्रति उनकी उदारता के किस्सो को याद कर गांधीजी के बताए मार्ग पर चलकर सेवा का एक छोटा सा कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई।