रेलवे रतलाम मंडल सदस्य द्वारा डीआरएम का किया अभिनंदन


उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम के नौगात डीआरएम श्री रजनीश कुमार जी उज्जैन प्रथम आगमन पर स्टेशन परिसर मे रतलाम मंडल के सदस्य खुज़ेमा भाई खंडवा वाला एवं पूर्व जेड आर यू सी सी सदस्य कैलाश जी यादव ने गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया। इस मौके पर डीआरएम विनीत कुमार जी गुप्ता, स्टेशन मैनेजर मुकेश जैन, नीरज जी वशिष्ठ आदि लोग उपस्थित थे।