उज्जैन। उज्जैन शहर के निवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है अब लोगों को अपनी जांच कराने के लिए इंदौर नहीं जाना पड़ेगा उज्जैन शहर में ही उनकी सभी प्रकार की जांच हो सकेगी माधव नगर हॉस्पिटल के सामने फ्रीगंज मैं डॉ. अग्निहोत्री पैथ लैब एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर उज्जैन का श्री अनिल जी फिरोजिया सांसद एवं श्री सुल्तान सिंह शेखावत केबिनेट मंत्री द्वारा शुभारंभ किया। डॉ.विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि शुभारंभ के मौके पर टोटल कोलेस्ट्राल शुगर टेस्ट निशुल्क किया गया। 5 साल पहले इंदौर में इस लैब का शुभारंभ कर शुरुआत की थी जिसके बाद करीब अभी तक 10 शहरों में 14 लैब का शुभारंभ कर चुके हैं। बाबा महाकाल की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं एवं उज्जैन के शहर वासियों को उचित दामों में बीमारी होने से पहले उनकी जांच उचित दामों में कर दें इसी भावनाओं के साथ आज लैब का शुभारंभ किया है। कहीं उज्जैन के शहरवासी हमारे पास इंदौर में जांच कराने आते थे पर अब उन्हें इंदौर नहीं जाना पड़ेगा उज्जैन में ही फुल ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है जिससे उनकी सभी प्रकार की जांच की जाएगी। सांसद ने कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के लैब की उज्जैन में जरूरत थी जिसका आज शुभारंभ हुआ है मुख्यमंत्री जी का भी सपना है कि गरीब परिवार लोगों को उचित दामों में स्वास्थ्य का लाभ मिले। जो उज्जैन शहर में एक हजार रुपए की जांच होगी वही जांच यहां पर सिर्फ ₹399 में की जा रही है। एवं शुभकामनाएं पेश की इस मौके पर डॉ.शुभम् पाटीदार, धर्मेश बिल्लोरे,राजेंद्र पाटीदार एवं पूरा स्टाफ उपस्थित था। लैब का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक रहेगा। हमारा पता 15, भोज मार्ग, माधव नगर हॉस्पिटल के सामने, फ्रीगंज, उज्जैन अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9109999005
उज्जैन शहर को मिली बड़ी सौगात सांसद एवं मंत्री ने किया शुभारंभ