अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम में जिला बाल कल्याण समिति उज्जैन के सदस्य श्री गजेन्द्र सिंह तोमर, श्रीमती मोनिका त्रिवेदी ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम पहंुचे एवं श्री रामकृष्ण बालगृह, माँ शारदा बालिका गृह में निवासरत् दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग बालक-बालिकाओं से मुलाकत कर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नईदिल्ली द्वारा प्रदत्त आॅनलाईन मोबाईल एप के जरिये नियमों के क्रियान्वयन हेतु निरीक्षण कर जानकारी बालगृह अधीक्षक शैलेन्द्र कुमावत से प्राप्त की। बालगृह में सुधीर भाई गोयल, श्रीमती कांता भाभी एवं गोरी गोयल के नेतृत्व में संचालित हस्तशिल्प गतिविधियों के अंतर्गत दिपावली पर्व पर बालिकाओं द्वारा दीपको पर की गई खूबसूरत कलाकारियों की प्रशंसा कर उनके हुनर को देखकर उनकी प्रतिभाओं और संस्था के कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर विशेष बालिकाओं ने दीपकों की टोकरी भेंट की।
अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम की बालिकाओं ने बाल कल्याण समिति सदस्यों को हस्तशिल्प सामग्री भेंट की