भोपाल। दाऊदी बोहारा समाज द्वारा सामाजिक जगरुकता अभियान जारी है, जिसके चलते समाज के पर्यावरण सम्बन्धी निकाय , बुरहानी फाउंडेशन और सामाजिक कल्याण शाखा, प्रोजेक्ट राइज़ के माध्यम से आज 2 आक्तूबर को भोपाल शहर मे समाज द्वारा बड़े तलब हलाल पुरा लालघाटी में सफाई अभियान हुआ, सोचता के प्रति हर नागरिक को जागरूक करने के लिए एक मार्च निकला जिसमे हुसैनी मोहल्ला, बुरहनी मोहल्ला, और भोपाल मैन सिटी जनाब शेख जौहर भाई
शाकिर के नेत्रत्व मे अमिल साहब,भोपाल जमात के युवा भी इस अभियन मै अपना योगदान दिया इलाक़े पर्यावरण के प्रति एकजुट होने की अपील की गई और सफाई सम्बंधित संदेश दिया गया। भोपाल मे समाज के मीडिया प्रवक्ता, इब्राहीम अली दाउदी ने बताया की आज बोहरा समाज विशेष तौर पर तलब मे फली गंदगी को साफ करा और आगे भी ऐसा करते रहने का प्रण लिया भोपाल को 7 वे से 6 वे अस्थान मे आने की खुशी भी थी संदेश भी देंगे अगली बार भोपाल को नंबर एक पे लाना है तो सबको मिलजुलकर स्वच्छता के प्रति अपना योगदन देना होगा। स्वच्छता कार्यक्रम को समाज द्वारा भोपाल आमिल साहब शेख ज़ोहैर भाई शाकिर साहब के नेतृतिव मे किया गया