बोहरा समाज के मेजर मुस्तफा सहित शहीद हुए सेना के जवानों को दी श्रद्धांजलि


उज्जैन। पिछले दिनों अरूणाचल प्रदेश में हुई दुखद हेलिकॉप्टर क्रेश दुर्घटना में सेना के पाँच जवान शहीद हो गये। उज्जैन दाऊदी बोहरा ख़िदमतगारों ने मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि पेश की। हादसे में पायलट (मेजर) विकास भांभू, को-पायलट (मेजर) मुस्तफा बोहरा, सीएफएन टेक एविएशन (AEN) अश्विन के एन, हवलदार (ओपरेटर) बीरेश‌ सिन्हा और नायक (ओपरेटर) रोहिताश्व कुमार शहीद हुए। हाजी मुल्ला क़ुतुब फातेमी, होज़ेफा ताजपुरवला, ख़ोज़ेमा प्रेसवाला, आबिद नारियलवाला, अक़ील सायकलवाला, योगेश परमाल एवं मोहम्मद हारून ने मोमबत्ती जलाकर जाँबाज़ शहीद बोहरा समाज के मेजर मुस्तफा सहित सभी पॉंचों नौजवानों को खिराजे अक़ीदत / श्रद्धांजलि पेश की।शहीद हुए सभी सैनिकों के परिवार को सब्र  के लिये परवरदिगार से दुआ की ।