दो अक्टूबर विश्व अहिंसा दिवस गांधी जयन्ती एवम् हमारे राष्ट्र के महान सपूत लाल बहादुर शास्त्रीजी की जयंती पर्व पर उत्तरप्रदेश के विनोबा सेवा आश्रम शाहजहांपुर द्वारा माननीया श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तरप्रदेश के हाथों ‘अंकित ग्राम’, सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल एवं श्रीमती कांता भाभी को प्रसिद्ध समाजसेवी एवं विनोबा विचार के प्रवाहक श्री रमेश भैया संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम व श्रीमती विमला बहन संरक्षिका विनोबा सेवा आश्रम, शाहंजहांपुर की उपस्थिति में ‘‘गांधी सेवा सम्मान‘‘ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सेवाधाम के कार्यों की सराहना करते हुए सेवाधाम के मानव सेवी कार्यों के अनुसरण की प्रेरणा दी। भव्य समारोह में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मंत्री वित्त एवं संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना, माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग जितिन प्रसाद, सांसद मिथिलेश कुमार, जलग्राम जखनी के जल योद्धा उमा शंकर पाण्डे, बांदा, जिलाधिकारी शाहजहाँपुर उमेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द, मोहित कुमार, मुदित कुमार तथा जनप्रतिनिधि एवं विधायकगण उपस्थित थे।
गांधी जयन्ती पर उत्तरप्रदेश के विनोबा सेवा आश्रम द्वारा श्रीमती आनंदीबेन पटेल राज्यपाल उत्तरप्रदेश के हाथों सुधीर भाई एवं कांता भाभी गांधी सेवा सम्मान से सम्मानित