सांसद महोदय श्री सुधीर जी गुप्ता ने सुवासरा आमिल साहब से बोहरा समाज की ऑफिस में मुलाकात की। आमिल साहब ने समस्त बोहरा समुदाय की और से ट्रेनों के स्टॉपेजके लिए सांसद महोदय एवम कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग का उनके योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राधेश्याम जी पाटीदार,लालसिंह जी डूंगावत, रोडू लाल जी ,हिम्मत जी डांगी, सुनील जी मांडलिया,महेश जी धनोतिया ,दिलीप कुमावत उपस्थित हुए। बोहरा समाज के वरिष्ठ शेख फखरुद्दीन भाई अलमदार, शेख अब्बास भाई सैफी, शेख ताहेर भाई तेल वाला , अंजुमने सैफी जमात सदर मुर्तजा सैफी, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अलमदार , हकीम बारूद वाला,असगर कबाड़ा वाला, मुदर जीनवाला ,यूसुफ चक्की वाला ,अली असगर लिफ्ट वाला उपस्थित हुए।
सांसद जी ने की आमिल साहब से मुलाकात