भोपाल। केवल भोपाल ही नहीं भोपाल के आसपास का क्षेत्र सैफुद्दीन अली को जानता है तो स्वच्छ भारत वाले मुल्लाजी साहब के नाम से सैफुद्दीन अली दाऊदी बोहरा समाज से होकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान का एक प्रमुख अंग बनते हुए पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं
बौहरा समाज अपने आप में ही एक अलग पहचान रखता है लेकिन इस पहचान में अपनी पहचान अलग से बनाने वाले सैफुद्दीन अली अब पूरे देश के लिए भी आइकॉन बनते जा रहे हैं आइकॉन स्वच्छ भारत का, जहां एक तरफ दाऊदी बौहरा समाज मिलादुन्नबी की खुशी मना रहा था उसी खुशी में सैफुद्दीन अली के लिए अपने 7 साल की मेहनत तब और निखर गई जब भोपाल मैं समाज के आमिल साहब श्री शेख जोहेर शाकिर के द्वारा मजलिस में बुलाकर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया l श्री शाकिर ने कहा कि आप केवल समाज के लिए नहीं देश के लिए भी स्वच्छ भारत के आइकॉन बन चुके हैं आपसे और समाज को स्वच्छ भारत के लिए प्रेरणा मिलेगी सैफुद्दीन अली का कहना है कि वह स्वच्छ भारत में योगदान इसी तरह करते रहेंगे और देश के युवाओं को का संदेश देते रहेंगे की वह भी स्वच्छ भारत में अपना पूरा योगदान है और आने वाली पीढ़ी को भी इस ओर अग्रसर करें ।