उज्जैन। गांधी बाल उद्यान में गांधी जयंती के अवसर पर पौधारोपण कर अल्पसंख्यक मोर्चा नगर उपाध्यक्ष जाहिद अली बंदूक वाला का जन्मदिन मनाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय के नेतृत्व में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पौधारोपण किया गया। इस मौके पर शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जाहिद अली बंदूक वाला को
माला एवं शाल पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं पेश की। जन्मदिन की खुशी में सभी बच्चों को मिठाई एवं चॉकलेट वितरण की गई। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय जी, सैफ़ू भाई, कादर भाई, बाबर ख़ान, राहुल सिंह बैस, सलीम भाई, बुरहान बन्दूकवाला, मोहम्मद अश्फ़ाक, एव अब्दुल कादर अक्कड़वाला ने जानकारी दी।