जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शाने इस्लाम अखाड़े दुवारा समीर उल्हक़ साहब का सम्मान किया


उज्जैन। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मोके पर शान ए इस्लाम अखाड़े दुवारा सीरतुन्नबी कमेटी के नायाब सदर जनाब समीर उल्हक़ साहब का दस्तारबंदी एवं नायाब ट्रॉफी देकर सम्मान किया इस मौके पर आखडे के सदर भुरू अंसारी साहब हाजी फहीम सिकंदर साहब नवाज़ असिमि साहब इरफान उल्ला साहब इरफान राइन साहब रईस खान साहब डॉ शकील अंसारी साहब मौजूद थे।