उज्जैन। मानिन्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के उज्जैन आगमन पर बोहरा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा मुख्यमंत्री से सौजन्य भेट कर महाकाल लोक के प्रथम चरण के कार्यपूर्ण होने पर सम्मान कर बधाई प्रेषित की इस अवसर पर कादर भाई प्रेस वाला , अब्दुल कादर भाई अक्कड़ वाला ,सैफ़ुद्दीन भाई चक्की वाला , सुजाउद्दीन भाई महिदपुरवाला आदि उपस्थित थे !
बोहरा भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा अभिनदन किया गया