बड़वानी दे रहा बालिका शिक्षा के सपने को पूरा करने में साथ: महर्षि वैष्णव

भौगोलिक चुनौतियों को पीछे छोड़ तेजी से बढ़ रहा बालिका शिक्षा के क्षेत्र में आगे, एजुकेट गर्ल्स ने बड़वानी में मनाया 15वां स्थापना दिवस




बड़वानी, जनवरी 2023: बालिका शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत गैर-लाभकारी संस्था एजुकेट गर्ल्स ने इस साल अपने 15 सालों का सफर पूरा किया है। इस अवसर पर संस्था ने बड़वानी में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया। संस्था वर्तमान में मध्य प्रदेश के चार जिलों में स्कूल से वंचित बालिकाओं की पहचान कर उनके नामांकन, ठहराव व कौशल विकास के स्तर को बढ़ाने में सरकार और समुदाय के साथ मिलकर काम कर रही है। 

संस्था ने स्थापना दिवस समारोह “बेमिसाल 15 साल” की थीम पर बड़ी धूमधाम से मनाया। बड़वानी के इस समारोह में 1000 से भी अधिक टीम बालिकाओं (स्वयंसेवकों), संस्था के कर्मचारियों, सरकारी अधिकारियों, डोनर एवं बोर्ड सदस्यों ने जिला स्तर पर हिस्सा लिया। 

समारोह में बालिका शिक्षा के लिए श्रेष्ठ योगदान देने के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टीम बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लाभार्थियों ने नाट्य और समूह नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुए बालिका शिक्षा के महत्व का संदेश दर्शकों को दिया। संस्था के बड़वानी के डिस्ट्रिक्ट लीड रोहित चतुर्वेदी ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

संस्था के साथ जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली बड़वानी जिले की टीम बालिका राम राव तरोले ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मैं 2018 से एजुकेट गर्ल्स की गतिविधियों से जुड़ा हूं। जीवन में शिक्षा का महत्व क्या होता है, इसका अनुभव मैंने खुद किया है। संस्था ने हमें जो प्रशिक्षण दिए उसकी वजह से मुझे आत्मविश्वास मिला। संस्था के साथ बालिका शिक्षा में कार्य करने का अनुभव मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।''

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बड़वानी जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने कहा, “सरकार और प्रशासन बालिका शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध करा देते हैं, लेकिन अकेले सरकार के प्रयास से लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने के लिए आप जैसी सामाजिक संस्थाओ से भी हमें मदद मिलती है। मैं एजुकेट गर्ल्स संस्था को कई सालों से जानता हूं और आपके काम को करीब से देखा है। बड़वानी जिले में आपकी टीम सराहनीय और पथप्रदर्शक कार्य कर रही है। मैं आपको स्थापना दिवस पर बधाई देता हूं।” 

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित बड़वानी पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक शुक्ला ने कहा, “शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खासतौर पर बालिका शिक्षा का विषय पीछे रह गया है। समाज के कई क्षेत्रों अभी भी महिलाओं और लड़कियों का प्रतिनिधित्व कम है। आपकी संस्था के सभी स्वयंसेवक बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि संस्था इसी तरह अपना अच्छा काम जारी रखेगी।’’

एजुकेट गर्ल्स के सीईओ महर्षि वैष्णव ने बताया, “एजुकेट गर्ल्स संस्था के 15 साल का सफर सरकार, समुदाय और टीम बालिका इनके बिना पूरा होना संभव नहीं था। 15 साल पहले बालिका शिक्षा के लिए पड़ा एक छोटा सा बीज आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है। बड़वानी में हमने 6 साल पहले काम शुरू किया था। ये इलाका मध्य प्रदेश के भौगोलिक रूप से सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में से है। चुनौतियों के बावजूद टीम बालिका, सरकार और डोनर्स की मदद से हम बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने में सफल रहे हैं। लेकिन अभी हमें और भी काम करना बाकी है। बड़वानी जिले ने हमें बालिका शिक्षा के सपने को पूरा करने में अभी तक मजबूत साथ दिया है और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी ये सिलसिला जारी रहेगा।’’

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image