माननीय पीएम मोदी के मेक इन इंडिया विजन के अनुरूप, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने पुणे में साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन किया
एलजी ग्रेटर नोएडा और पुणे की अपनी सुविधाओं में पहले से सिंगल डोर और डबल डोर रेफ्रीजरेटर्स का उत्पादन कर रही हैयह नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन साइड बाय साइड रेफ्रीजरेटर्स के उत्पादन में एलजी के पोर्टफोलियो का विस्तार करने में सहायक होगी
पुणे, 17 जनवरी, 2023: मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन (सेल्फ रिलायंट इंडिया) के माननीय प्रधान मंत्री मोदी के विजन के अनुरूप, भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरैबल्स ब्राण्ड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपनी पुणे फैक्ट्री में साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन किया। इस नई सुविधा का उद्घाटन एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्लोबल रेफ्रीजरेटर के प्रेसिडेंट ह्यून उक ली, एलज इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के एमडी श्री हॉन्ग जू जियोन, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया में होम अप्लायंसेस और एयर कंडीशनर्स के डायरेक्टर श्री ह्योंग सुब जी, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ। लगभग 200 करोड़ रूपये के निवेश के साथ, नई सुविधा अत्याधुनिक टेक्नोलॉजीज और मशीनरीज से सुसज्जित है और डबल-डोर और सिंगल-डोर रेफ्रीजरेटर्स के अलावा साइड-बाय-साइड रेफ्रीजरेटर्स का उत्पादन करने के लिये तैयार है।