डेल्हीवरी ने लॉजिस्टिक्स में करियर के अवसर उपलब्ध कराने के लिए लॉन्च किया ‘‘डेल्हीवरी ट्रेनिंग एण्ड रिक्रूटमेन्ट प्रोग्राम’

कंपनी  उज्जैन, गंगानगर ,कुरूर, पुरूलिया एवं श्रीनगर जैसे दूसरे और तीसरे स्तर के 25 शहरों को ध्यान में रखते हुए 19 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगी  

उज्जैन : भारत के सबसे बड़े पूर्णतया एकीकृत लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता डेल्हीवरी ने लॉजिस्टिक्स उद्योग में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए डेल्हीवरी ट्रेनिंग एण्ड रिक्रूटमेन्ट प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की है। यह प्रोग्राम प्रवेश एवं मध्यम-स्तर की संचालनात्मक भूमिकाओं में गारंटी के साथ नौकरियां उपलब्ध कराता

है। कंपनी गंगानगर, उज्जैन, कुरूर, पुरूलिया एवं श्रीनगर जैसे दूसरे और तीसरे स्तर के 25 शहरों को ध्यान में रखते हुए 19 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का संचालन करेगी। इस परीक्षा के द्वारा उम्मीदवारों को गुरूग्राम में 5 सप्ताह के प्रशिक्षण प्रोग्राम के लिए चुना जाएगा। इस प्रशिक्षण में क्लासरूम के साथ-साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी शामिल होगा, जहां ऑपरेशनल प्रोसेस, सॉफ्टवेयर टूल्स, सॉफ्ट स्किल्स एवं पीपल मैनेजमेन्ट जैसे सभी विषयों को कवर किया जाएगा। प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद देश भर में डेल्हीवरी की युनिट्स में प्रबंधकीय भूमिकाओं के लिए भर्तियां की जाएंगी। 22 से 32 वर्ष के उम्मीदवार जो 10वीं/12वीं पास हैं या डिप्लोमा धारक हैं और जो अंग्रेज़ी पढ़ने एवं लिखने की क्षमता रखते हैं, वे इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पहल के बारे में बात करते हुए पूजा गुप्ता, चीफ़ ह्युमन रिसोर्स ऑफिसर, डेल्हीवरी ने कहा, ‘‘हमारी यह पहल देश भर के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ जुड़ने के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसके तहत हम भारत के तेज़ी से विकसित होते सेक्टरों में रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं। हम रिक्रूटर्स के पहले सेट का

स्वागत करने जा रहे हैं और डेल्हीवरी में उनके विकास एवं सफलता में निवेश करने जा रहे हैं।’’ प्रोग्राम के बारे में बात करते हुए सुराजु दत्ता, हैड ऑफ डेल्हीवरी एकेडमी ने कहा, ‘‘हमारा 5 सप्ताह का प्रशिक्षण व्यापक, इन-हाउस प्रोग्राम जिसे डेल्हीवरी एकेडमी द्वारा डिज़ाइन किया गया है, यह लॉजिस्टिक्स में प्रतिभाशाली युवाओं की भर्ती पर ध्यान केन्द्रित करता है। यह प्रोग्राम युवाओं को लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अपने कौशल का

प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाएगा। प्रोग्राम के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: < https://delhiveryrecruitment.hirepro.in/ >.

--

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image