अब मैं पूरे भरोसे से अपने किरदार को समझता हूं और रचनात्मक स्वतंत्रता लेने में सहज महसूस करता ्हूंऑ-”ईशान

 सोनी सब के ध्रुव तारा से ईशान धवन कहते हैं, “


सोनी सब के 'ध्रुव तारा - समय सदी से परे' से घर-घर में पहचान बना चुके, ईशान धवन (जो ध्रुव का किरदार निभा रहे हैं) दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। इस शो ने अपनी आकर्षक कहानी, मनोरंजक पृष्ठभूमि स्कोर और ध्रुव और तारा के बीच होने वाली प्यारे नोक-झोंक से दर्शकों का प्यार जीता है। आखिरकार ध्रुव को तारा से प्यार हो गया, दर्शकों को इस नए लवरबॉय से कुछ अप्रत्याशित करने की उम्मीद है!


एक स्पष्ट बातचीत में, ईशान धवन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने किरदार में खुद को डुबो दिया है और अब इसे पर्दे पर निभाते हुए वह रचनात्मक जोखिम उठाते हैं।


सोनी सब के ध्रुव तारा में ध्रुव का किरदार निभाने वाले ईशान धवन ने कहा, “मैं एक निर्देशक का फॉलोअर रहा हूं, और मैंने निर्देशक के निर्देशों का ध्यानपूर्वक पालन करने और अपने किरदार को अच्छी तरह से समझने के महत्व को समझ लिया है। दो महीने से अधिक समय तक ध्रुव की भूमिका निभाने के बाद, अब मैं पूरे भरोसे के साथ अपने किरदार को समझता हूं और अपनी पर्सनल स्टाइल के साथ यह भूमिका निभाने के लिए रचनात्मक स्वतंत्रता लेने में सहज महसूस करता हूं।”


वे आगे कहते हैं, “एक कलाकार के रूप में, मेरा मानना है कि जब किसी जटिल और कई परतों वाले किरदारों को निभाने की बात आती है, तो अभिनेता को उस किरदार की मानसिकता, उसके उद्देश्यों को गहराई से समझना होता है और उन भावनाओं को दृढ़तापूर्वक प्रदर्शित करना होता है। ध्रुव तारा - समय सदी से परे में ध्रुव का किरदार निभाने का अवसर मेरे लिए एक अभिनेता के रूप में अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने का एक शानदार मौका है। यह किरदार मेरे अब तक निभाए गए बाकी किरदारों से अलग है, जिसका मैंने एक चुनौतीपूर्ण अवसर के रूप में स्वागत किया।”


ध्रुव तारा- समय सदी से परे, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे सिर्फ सोनी सब पर देखना न भूलें

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image