50,000 भारतीय वी-केवाईसी सक्षम डिजिटल अनुभव के साथ एसएमई टाइड से जुड़े; दिसंबर 2024 तक 10 लाख एसएमई को शामिल करने का लक्ष्य

 

50,000 भारतीय वी-केवाईसी सक्षम डिजिटल अनुभव के साथ एसएमई टाइड से जुड़े; दिसंबर 2024 तक 10 लाख एसएमई को शामिल करने का लक्ष्यय के फिनटेक का उद्देश्य अधिकतम एसएमई कोऔपचारिक अर्थव्यवस्था में शामिल करना और क्रेडिट एक्सेस में सुधार करना है ~





~ पूर्ण केवाईसी वेरिफिकेशन के साथ 50,000 रुपे-संचालित टाइड एक्सपेंस कार्ड्स जारी किए गए ~


~ जेन जेड, मिलेनियल्स, छोटी दुकानें, सोलोप्रेन्योर्स और फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोफेशनल्स तेजी से प्लेटफॉर्म की ओर रुख कर रहे हैं ~

~ ग्राहकों को संतुष्ट करने के उद्देश्य के तहत 'वी आर लिसनिंग' कैंपेन की शुरुआत ~


19 अप्रैल 2023: दिसंबर 2022 में भारत में प्रवेश के बाद से लेकर अब तक ब्रिटेन का प्रमुख एसएमई-केंद्रित बिज़नेस फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म, टाइड 50,000 एसएमई को शामिल कर चुका है। भारत में अपनी बाजार रणनीति की स्वीकृति के दृष्टिकोण के साथ, टाइड ने अपने प्लेटफॉर्म पर सभी सदस्य एसएमई (ग्राहकों) को एक वीडियो नो योर कस्टमर (वी-केवाईसी) की पेशकश के बाद रुपे (RuPay) कार्ड्स जारी किए हैं। भारतीय रिज़र्व बैंक के अनिवार्य कंप्लायंस न सिर्फ अनधिकृत यूज़र्स को, बल्कि गैर-इरादतन लोगों को भी प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने और इसका लाभ लेने से रोकेंगे। यह प्रक्रिया औपचारिक अर्थव्यवस्था में एसएमई को शामिल करने का समर्थन करती है, डिजिटल इंडिया पहलों को सुदृढ़ करती है, और कम सेवा वाले क्षेत्रों के लिए क्रेडिट एक्सेस को बढ़ावा देती है। टाइड ने अपने मेंबर्स के लिए 50,000 फुली केवाईसी रुपे कार्ड्स भी जारी किए हैं। टाइड ने 'वी आर लिसनिंग' नामक एक नया टू-वे कम्युनिकेशन कैंपेन भी लॉन्च किया है, जो मेंबर्स को अपनी राय रखने, चिंताओं को व्यक्त करने, प्रतिक्रिया साझा करने और उचित समय पर ब्रांड निर्णयों को प्रेरित करने का अवसर प्रदान करेगा।

टाइड के इस प्लेटफॉर्म को भारत में तेजी से स्वीकृति मिल रही है। ऐसे में, भारत में बाजार की क्षमता को देखते हुए कंपनी को विश्वास है कि वर्ष 2024 के अंत तक 10 लाख एसएमई इसके प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगे और इसके डिजिटल बिज़नेस बैंकिंग सूट का लाभ ले सकेंगे। लॉन्च के बाद से लेकर मार्च तक, टाइड गूगल प्ले स्टोर पर 2.25 लाख ऐप डाउनलोड्स का आँकड़ा पार कर चुका है।

भारत में कंपनी के वर्तमान मेंबर्स की विशाल संख्या से स्पष्ट होता है कि जेन जेड और मिलेनियल्स, 40 से कम आयु वर्ग के 90% सदस्यों के साथ एक मजबूत उद्यमशीलता का प्रदर्शन करते हैं।

महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान में टाइड की बिज़नेस बैंकिंग सर्विसेस को अपनाने का चलन तेजी से बढ़ा है। प्लेटफॉर्म छोटी निजी दुकानों, छोटे रेस्तरां और सोलोप्रेन्योर्स, जैसे- एक्टर्स, बेकर्स, ब्यूटीशियंस, डॉक्टर्स, फिजियोथेरेपिस्ट्स, टीचर्स, बिज़नेस कोचेस, इंश्योरेंस ब्रोकर्स, एकाउंटिंग और टैक्स प्रोफेशनल्स के लिए कार्यरत है।

गुरजोधपाल सिंह, सीईओ, टाइड (इंडिया), ने कहा, "टाइड का मानना ​​है कि एक फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म को सुदृढ़ और फुर्तीला होना चाहिए, तब ही सफलता अपेक्षित है। इस यात्रा के दौरान कंप्लायंस के दृष्टिकोण को प्रखर रखते हुए, हम अपने लक्ष्य के अनुरूप वर्ष 2024 के अंत तक 10 लाख एसएमई को शामिल करने के मार्ग पर हैं। टाइड चेहरे की पहचान, ऑटोमेटेड डेटा एक्सट्रैक्शन और मशीन लर्निंग टेक्निक्स से जुड़ी पूर्ण-केवाईसी प्रक्रिया के बाद ही छोटे बिज़नेस ऑनर्स को शामिल करता है। इसका यह रीयल-टाइम दृष्टिकोण सुनिश्चित करता है कि हम भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा स्थापित समस्त दिशानिर्देशों और आवश्यकताओं का अनुपालन करते हैं।"

वे आगे कहते हैं, "भारत में टाइड के विस्तार को देखते हुए, हम अपने प्रोडक्ट्स की पेशकश को जारी रखेंगे, ताकि सभी आंत्रप्रेन्योर्स अपने वित्त को निर्बाध रूप से प्रबंधित कर सकें, और यह सब हमारे मेंबर्स की सक्रिय भागीदारी के साथ ही संभव है। #मेम्बरफर्स्ट (#memberfirst) टाइड के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है। इसके साथ ही 'वी आर लिसनिंग' कैंपेन टाइड के मौजूदा और नए मेंबर्स का स्वागत करता है कि वे आगे आएँ और ऐप में सुधार का सुझाव दें। हम प्लेटफॉर्म को समृद्ध बनाने के लिए मौजूदा और नए मेंबर्स के सुझावों को शामिल करेंगे और उनके लिए सुदृढ़ प्रोडक्ट्स की पेशकश करना जारी रखेंगे।"यूके 9% एसएमई बाजार हिस्सेदारी के साथ, टाइड का लक्ष्य भारतीय एसएमई इकोसिस्टम के तहत टियर 1, 2 और 3 शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करना है। एक बैंक के साथ साझेदारी के तहत आगामी महीनों में यह फिनटेक, व्यापार बचत / चालू खाता, भुगतान के लिए क्यूआर कोड, बैंक ट्रांसफर्स, चालान, जीएसटी, लिंक द्वारा भुगतान और क्रेडिट सर्विसेस सहित अनुरूप प्रोडक्ट्स की श्रृंखला लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध है।इमरान नज़ीर खान, कई टेलीविजन शोज, ओटीटी, विज्ञापनों और म्यूजिक एलबम्स में नजर आ चुके हैं और अब यह अभिनेता एण्डटीवी के कल्ट क्लासिक कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में एंट्री करने के लिए तैयार है। इमरान विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के छोटे कज़िन और भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान टिम्मी की भ किरदार टिम्मी के बारे में इमरान नज़ीर खान ने बताया, ‘‘मेरा किरदार टिम्मी एक खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है। वह उसका बहुत सम्मान करता है क्योंकि उसके शुरूआती दिनों में उसने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया और उसके ही कारण, अब उसका कॅरियर बेहद सफल है। वह एक मैच के लिये कानपुर आता है और अपने कज़िन विभूति नारायण मिश्रा के यहाँ ठहरता है। माॅडर्न काॅलोनी में हर कोई उसके आने से रोमांचित है। वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को देखता है, उसकी मासूमियत में खो जाता है और उससे इश्कबाज़ी शुरू कर देता है, जिसे देखकर उसके भाई को जलन होती है।’’ बेहद लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन मौका है और मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हिस्सा बनने की बड़ी खुशी है। मैं नियमित रूप से यह शो देखता रहा हूँ और विभूति मुझे हमेशा से अच्छे लगते हैं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस बेहतरीन शो का हिस्सा बनूंगा और आसिफ शेख सर के साथ स् क्रीन शेयर करूंगा। मैं पिछले पाँच सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूँ, लेकिन पहली बार मेरा परिवार मुझे इस शो के एपिसोड्स में देखने के लिये उत्सुक है। वे भी इस शो के बड़े प्रशंसक हैं। यह निश्चित तौर पर भारतीय टेलीविजन के सबसे मजेदार और दमदार शोज में से एक है और मैं इसका हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस शो में हर एक्टर की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और सभी एक अजीबोगरीब, मजेदार और दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं, जिसे देखकर मेरी भी शो में काम करने की इच्छा हुई।’’ 



इमरान 

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image