नए नायका मैट टू लास्ट पोर मिनिमाइजिंग फाउंडेशन के साथ सिर्फ 15 मिनट में

 


पाएँ इंस्टेंट पोरलेस मैट फिनिश



~इस फाउंडेशन को भारतीय लोगों की त्वचा और रंग के अनुरूप विशेष रूप से 15 शेड्स में तैयार किया गया है,


जिसमें 12 घंटों तक टिकने की क्षमता है~


जून 2023: नायका कॉस्मेटिक्स ब्रांड द्वारा वर्ष 2018 में लॉन्च की गई मैट टू लास्ट लिक्विड लिपस्टिक को मिली

अभूतपूर्व प्रक्रिया को देखते हुए, अब नायका अपनी नई मैट टू लास्ट फाउंडेशन रेंज की पेशकश के साथ देश में

तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी क्राँतिकारी लिक्विड से पाउडर तकनीक, सुबह से लेकर शाम तक

ज्यों की त्यों बने रहने का वादा करती है। यह फाउंडेशन एक पोरलेस मैट फिनिश प्रदान करेगा, जो त्वचा पर 12

घंटों तक टिका रहेगा। सेबस्टॉप से ​​समृद्ध यह क्राँतिकारी फाउंडेशन 15 शेड्स में उपलब्ध है, जो न सिर्फ भारतीय

स्किन टोन के पूरक हैं, बल्कि मैट टू लास्ट, मेड फॉर यू के अपने वादे पर भी खरा उतरते हैं।

मैट टू लास्ट पोर मिनिमाइजिंग फाउंडेशन को जो बात सबसे खास बनाती है, वह है इसमें अपनाई गई एक बेहद

अनूठी तकनीक, जो महज़ 15 मिनट में पोर्स और फाइन लाइन्स के दिखाव को कम कर देती है, जिसके

परिणामस्वरूप त्वचा स्मूद बनती है। चेहरे की रंगत में यह फाउंडेशन इस तरह घुल जाता है कि त्वचा के रंग और

फाउंडेशन के रंग में कोई अंतर दिखाई नहीं देता। शानदार इंग्रेडिएंट्स से बनाया गया यह फाउंडेशन, 2% सेबस्टॉप,

चीनी पौधों से प्राप्त एक फाइटो-सक्रिय यौगिक, अपने एस्ट्रिंजेंट प्रभावों के माध्यम से बैक्टीरिया के प्रसार, अतिरिक्त

तेल और पोर्स के आकार को कम करने में कारगर सिद्ध होता है। यह फाउंडेशन रेंज तैलीय और मिश्रित त्वचा के लिए



उपयुक्त है, जो पूरी तरह से शाकाहारी है और डर्मेटोलॉजिकल रूप से इसकी जाँच की गई है। साथ ही, यह पैराबेन-

मुक्त है, जिसका जानवरों पर परीक्षण नहीं किया गया है।

विशाल गुप्ता, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, नायका ब्रांड्स, कहते हैं, "मौसम जब अपने चरम पर होता है, उस स्थिति

में हमारी त्वचा को रचनात्मक सौंदर्य समाधानों की जरुरत होती है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने अपनी नई उन्नत

तकनीक के साथ एक असाधारण लिक्विड-टू-पाउडर फॉर्मूला वाला मैट टू लास्ट फाउंडेशन लॉन्च किया है। इसे लंबे

समय तक टिकाऊ बने रहने के उद्देश्य से तैयार किया गया है, जो हमारे ग्राहकों की त्वचा पर किसी अतिरिक्त प्रोडक्ट

को लगाने की आवश्यकता को समाप्त करता है। यह प्रोडक्ट हमारी मौजूदा फाउंडेशन की रेंज में एक और महत्वपूर्ण

विस्तार है, और हम भारतीय लोगों की विविध त्वचा के अनुरूप प्रोडक्ट्स तैयार करना और नवीनता अपनाना जारी

रखेंगे।"

शेड्स की पूरी रेंज यहाँ प्रदर्शित की गई है:

शेड रेंज स्किन टोन के अनुरूप शेड्स

लाइट स्किन टोन

शेड्स


01एन

लाइट

02वाई

लाइट 03पी लाइट 04एन

लाइट


मीडियम स्किन

टोन शेड्स


05पी

मीडियम

06वाई

मीडियम


07एन

मीडियम


08वाई

मीडियम


टैन स्किन टोन

शेड्स


09एन

टैन 10वाई टैन 11पी टैन 12वाई टैन


डीप स्किन टोन

शेड्स


13पी

डीप 14वाई डीप 15एन डीप  


नायका मैट टू लास्ट पोर मिनिमाइजिंग फाउंडेशन Nykaa.com पर और पूरे भारत में नायका स्टोर्स पर उपलब्ध

होगा और इसकी कीमत मात्र 849/- रुपए है। यह प्रोडक्ट शाकाहारी, सुगंध-मुक्त, डर्मेटोलॉजिकल रूप से जाँचा

गया, तेल-मुक्त, जानवरों पर न जाँचा गया और पैराबेन-मुक्त है।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image