एनआईटी राउरकेला होगा सीएसएबी-2023 का आयोजक और जेओएसएए-2023 का सह-आयोजक, 19 जून, 2023 से एनआईटी+ सिस्टम में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

 

- इस साल ओसीआई कार्ड धारक सामान्य श्रेणी में जेओएसएए / सीएसएबी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं



- एनआईटी राउरकेला को पूर्वोत्तर और केंद्रशासित प्रदेशों से सीएसएबी-2023 में पंजीकरण की संख्या बढ़ने की उम्मीद

- एनआईटी राउरकेला बहुभाषी हेल्पडेस्क और पूरे देश में सहायता केंद्रों के माध्यम से सीएसएबी-2023 के लिए संपूर्ण सलाह सेवा सुनिश्चित करेगा

- एनआईटी+ सिस्टम में लगभग 40,000 सीटों के लिए विभिन्न जोसा राउंड में लगभग 3 लाख उम्मीदवारों के पंजीकरण की उम्मीद


23 जून, 2023: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान राउरकेला (एनआईटी राउरकेला) पूरे 'एनआईटी+ सिस्टम' के ग्रैजुएशन प्रोग्रामों में वर्ष 2023 में प्रवेश के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन प्रक्रिया का संचालन कर रहा है। 'एनआईटी+ सिस्टम' देश के 31 एनआईटी, आईआईईएसटी, 26 आईआईआईटी, 03 एसपीए (योजना और वास्तुकला स्कूल) और 36 जीएफटीआई (सरकारी वित्तपोषित प्रौद्योगिकी संस्थान) का समूह है।


केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (सीएसएबी) एनआईटी+ सिस्टम के लिए केंद्रीकृत सीट आवंटन के साथ आईआईटी के लिए संयुक्त प्रवेश बोर्ड (जेएबी) का संचालन करेगा। सीट का आवंटन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई मेन) में उम्मीदवारों की सामान्य रैंक सूची (सीआरएल) के आधार पर किया जाएगा, जबकि आईआईटी के लिए सीट का आवंटन जेईई (एडवांस्ड) के सीआरएल पर आधारित होगा।


पिछले वर्षों से भिन्न इस बार सीट आवंटन के लिए जोसा राउंड में पंजीकरण, जेईई (एडवांस्ड) के परिणाम घोषित होने के ठीक अगले दिन 19 जून, 2023 से शुरू हो चुका है। सीएसएबी-स्पेशल राउंड, जेओएसएए राउंड पूरा होने के बाद 31 जुलाई, 2023 से शुरू होंगे। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 14 अगस्त, 2023 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है और एनआईटी+ सिस्टम में 17 अगस्त, 2023 तक कक्षाएँ शुरू होने की भी उम्मीद है।


इसके अलावा चुने हुए एनआईटी में केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव तथा दादरा और नगर हवेली के लिए निर्धारित अतिरिक्त सीटों पर जेईई (मेन) रैंक के आधार पर प्रवेश के लिए सीएसएबी अलग से सीएसएबी-सुपरन्यूमेररी राउंड भी आयोजित करेगा।


एनआईटी राउरकेला ने यह जानकारी दी है कि 26 जून, 2023 से सीएसएबी सीएसएबी-एनईयूटी राउंड का संचालन करेगा। इसके तहत इन सुविधाओं से वंचित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लिए एआईसीटीई स्वीकृत संस्थानों में डिग्री स्तर के प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में उत्तर-पूर्वी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित सीटों का आवंटन किया जाएगा।


एनआईटी, आईआईईएसटी, आईआईआईटी, एसपीए और अन्य जीएफटीआई में कुल लगभग 40000 सीटों पर प्रवेश के लिए एक अनुमान से जेईई (मेन) में सफल 2.5 - 3.0 लाख उम्मीदवारों के सीएसएबी में पंजीकरण करने की उम्मीद है। इनमें एनआईटी में आरक्षित 20 प्रतिशत महिला सीटें भी शामिल हैं। 'चॉइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन' की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसलिए छात्रों को किसी संस्थान जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image