फादर्स डे पर पिता के अटूट

 प्रेम का आभार व्यक्त करने के लिए डी बीयर्स

फॉरएवरमार्क कफलिंक्स श्रेष्ठ उपहार

16 जून, 2023: फादर्स डे आने को है। यह समय है हमारे जीवन में पिता की अतुल्य भूमिका की

सराहना करने का है। जब बात सराहना करने की हो, तो उपहार देने से श्रेष्ठ तरीका और क्या हो सकता

है? तो क्यों न पिता के अनमोल व्यक्तित्व और हमारे जीवन में उनकी स्थायी उपस्थिति को देखते हुए

उन्हें एक सर्वश्रेष्ठ उपहार दिया जाए? डी बीयर्स फॉरएवरमार्क आइकन™ कलेक्शन से उत्कृष्ट रूप से

तैयार किए गए कफलिंक्स की जोड़ी इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एकदम सही प्रतीक है।

इस कलेक्शन के कफलिंक्स रात में आसमान में बिछे सितारों की तरह जगमगाते हैं। इसकी उजली

चमक पिता के अटूट प्रेम के स्थायित्व और शक्ति को बखूबी दर्शाती है। ये कफलिंक्स फादर्स डे के




उपहार के सबसे सार्थक पूरक हैं। ये कालातीत और परिष्कृत गुण से परिपूर्ण हैं, जो किसी भी फॉर्मल या

प्रोफेशनल आउटफिट में अनूठा आकर्षण जोड़ देते हैं।

फॉरएवरमार्क आइकन™ कलेक्शन के कालातीत कफलिंक्स की प्रत्येक जोड़ी को 18 कैरेट सोने के साथ

तैयार किया जाता है, जिसमें जड़ा हुआ नैचरल डायमंड देखते ही हर किसी के दिल में विशेष स्थान

बनाने का वादा करता है। ये कफलिंक्स इनेमल और सफेद सोने दोनों में उपलब्ध हैं, जिन्हें डी बीयर्स

फॉरएवरमार्क वेबसाइट से ऑर्डर करके 3-दिन की ग्यारंटेड डिलीवरी के साथ प्राप्त किया जा सकता है।

अमित प्रतिहारी, वाइस प्रेसिडेंट, डी बीयर्स फॉरएवरमार्क इंडिया, ने कहा, "फॉरएवरमार्क आइकॉन™

कलेक्शन के कफलिंक्स फादर्स डे के लिए एक आदर्श उपहार हैं। ये पिता के उल्लेखनीय गुणों को

प्रतिबिंबित करते हुए सादगी, शक्ति और प्रतिभा के सार को प्रदर्शित करते हैं और हमें सकारात्मक रहने

के लिए प्रेरित करते हैं। यह कलेक्शन वास्तव में हमारे जीवन में पिता के अद्भुत प्रभाव की छवि को

दर्शाता है, क्योंकि वे एक ऐसे प्रतीक हैं, जो हमें लगातार प्रेरित करते हैं, हमारा समर्थन करते हैं और

मार्गदर्शन करते हैं। इस कलेक्शन का प्रत्येक पेयर, क्लासिक डिज़ाइन और रूपांकनों को प्रदर्शित करता


[OF

FIC

IAL]


है, जो वास्तविक डी बीयर्स फॉरएवरमार्क हीरे की आकर्षक चमक के साथ एक आदर्श उपहार होने का

वादा करता है।"

फॉरएवरमार्क आइकॉन™ कलेक्शन ब्रांड के प्रतिष्ठित मोटिफ का पूरक है, जो शुरुआत से ही इसे बखूबी

परिभाषित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कलेक्शन दक्षिण अफ्रीकी रात के आकाश में जगमगाते

सितारों की उत्कृष्ट सुंदरता और हीरे की प्रतिष्ठित रूपरेखा से प्रेरित है। प्रत्येक पीस को बेहद बारीकी से

नाजुक सेटिंग्स और रूपांकनों के साथ तैयार किया गया है, जो डी बीयर्स फॉरएवरमार्क के डायमंड की

प्रतिभा के पूरक हैं।

डी बीयर्स फॉरएवरमार्क जिम्मेदार स्त्रोत को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो यह सुनिश्चित करता है कि

प्रत्येक हीरे का चयन नैतिक और स्थायी रूप से किया गया हो। साथ ही ब्रांड की कठोर चयन प्रक्रिया,

कलेक्शन में शामिल करने के लिए सबसे सुंदर और दुर्लभ हीरों का चयन सुनिश्चित करती है।

इन बेहतरीन कफलिंक्स को खरीदने के लिए कृपया विज़िट करें:

https://bit.ly/43FddTG

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image