सोनी मैक्स पर होने जा रहा है ब्लॉकबस्टर रोमांटिक-कॉमेडी 'तू झूठी मैं मक्कार' का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर

 



~ इस फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। सोनी मैक्स पर इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर रविवार, 25 जून को रात 8 बजे किया जाएगा ~


16 जून, 2023: देश में और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन से धमाल मचाने के बाद, 'तू झूठी मैं मक्कार' टेलीविज़न पर प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का प्रीमियर भारत के प्रमुख हिंदी फिल्म चैनल, सोनी मैक्स पर 25 जून को रात 8 बजे किया जाएगा। फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की प्रमुख जोड़ी के साथ बॉलीवुड के दिग्गज डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस पर, फिल्म में अपनी मनोरंजक उपस्थिति से बॉलीवुड के दिल की धड़कन कार्तिक आर्यन और नुसरत भरुचा ने चार चाँद लगा दिए हैं।

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' रोहन उर्फ ​​मिकी (जिसका किरदार रणबीर निभा रहे हैं) और टिन्नी (जिसका किरदार श्रद्धा निभा रही हैं) के रिश्ते की कहानी बयां करती है। मिकी दिल्ली के एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखता है और अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर मनु (जिसका किरदार अनुभव सिंह बस्सी निभा रहे हैं) के साथ ब्रेक-अप कंसल्टेंट के रूप में काम करता है। मिकी और टिन्नी एक दूसरे से मिलते हैं और स्पेन में मनु की बैचलर ट्रिप के दौरान दोनों को एक-दूसरे से इश्क हो जाता है। लेकिन यह फिल्म बताती है कि आधुनिक समय में इश्क करना आसान नहीं है। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसे सफर पर ले जाती है, जो मस्ती और मनोरंजन से भरपूर है, जब तक कि रोहन की ब्रेक अप सर्विस खुद पर पलटवार नहीं करती। इसके बाद की कहानी इस बारे में है कि इनकी जोड़ी अपने रिश्ते को कैसे निभाती है।

कमैंट्स:

डायरेक्टर लव रंजन

"तू झूठी मैं मक्कार, एक रोम-कॉम है, जो एक आधुनिक कपल की चिंताओं और विविध अपेक्षाओं को रेखांकित करती है, जबकि साथ ही साथ यह पारिवारिक दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन करती है। फिल्म अपनेपन और खुशी का एहसास देती है, दर्शकों को हँसाती है, रोमांस का आनंद लेती है, कुछ पलों में भावुकता का एहसास कराती है और अंत में कुछ सीख भी देती है। हमें खुशी है कि यह फिल्म सोनी मैक्स पर अपनी टेलीविज़न रिलीज़ के माध्यम से देश के हर कोने में लोगों तक पहुँचने के लिए तैयार है। इसके माध्यम से बड़ी संख्या में दर्शक इस फिल्म को देख सकेंगे और अपने परिवारों के साथ इसका आनंद ले सकेंगे।"

फिल्म के सभी सॉन्ग्स को शानदार प्रतिक्रिया मिलने के साथ ही इसका चार्टबस्टर हार्टब्रेक सॉन्ग 'ओ बेदरदेया' दर्शकों के मन में भावनाओं का सैलाब ले आता है। म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम, गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्म के म्यूजिक के जरिए अपना खूब जादू बिखेरा है। कई तरह की भावनाओं से भरी इस फिल्म की मेलोडी, व्यक्ति के जीवन की हर तरह की स्थिति के लिए कुछ न कुछ पेश जरूर करती है। इस फिल्म के तमाम सॉन्ग्स सभी पीढ़ियों के लिए प्रासंगिक हैं।



~ देखना न भूलें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' का टेलीविज़न प्रीमियर 25 जून को रात 8 बजे सिर्फ सोनी मैक्स पर ~

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image