आईक्रिएट ने प्रमुख ईवी इनोवेशंस और स्टार्टअप्स की पहचान करने के लिए, इंदौर में एलएनसीटी और एसजीआईटीएस के सहयोग से ईवैन्जेलाइज '23 रोड शोज़ की मेजबानी की

 



 इंदौर के 275 से अधिक इनोवेटर्स ने ईवैन्जेलाइज '23 रोड शो में हिस्सा लिया




इंदौर, 28 जुलाई, 2023: भारत के प्रमुख इनोवेशन-आधारित स्टार्टअप इनक्यूबेटर, आईक्रिएट (इंटरनेशनल सेंटर फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी / iCreate) ने लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी (एलएनसीटी) और श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीआईटीएस) के साथ साझेदारी में इंदौर में रोड शोज़ की मेजबानी की। 25 और 26 जुलाई को आयोजित इस दो दिवसीय रोड शो का मुख्य उद्देश्य भारत के सबसे महत्वपूर्ण ईवी इनोवेशन चैलेंज, ईवैन्जेलाइज '23 के लिए होनहार ईवी स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स की पहचान करना रहा। ईवी उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देने और उसमें तेजी लाने के उद्देश्य से संस्थानों के 275 से अधिक इनोवेटर्स ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।  


एलएनसीटी में, एमएसएमई डीएफओ इंदौर के सहायक निदेशक, श्री गौरव गोयल ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर डॉ. एस.सी. आर्य, रजिस्ट्रार (एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय), डीन (एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज, इंदौर) तथा विभिन्न विभागों के प्रधान अध्यापक और एलएनसीटी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के सदस्य भी उपस्थित रहे। वहीं एसजीएसआईटी में, गेस्ट स्पीकर के रूप में श्री पीडब्लू दांडेकर, सह-संस्थापक और सीटीओ, विंग्स ईवी उपस्थित रहे। साथ ही, प्रोफेसर राकेश सक्सेना, निदेशक; और नीरज जैन, प्रोफेसर और हेड- कन्वेनर इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल भी मौजृद रहे और उन्होंने आंत्रप्रेन्योरल स्किल्स को बढ़ावा देने के महत्व और भारत में आशाजनक ईवी इकोसिस्टम में इन स्किल्स की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।


विभिन्न संस्थानों के सहयोग से देश भर के विभिन्न शहरों में रोड शोज़ की योजना बनाई गई है, जिनका आयोजन जुलाई और अगस्त के महीनों में किया जाएगा। इससे प्रतिभागियों को विषय विशेषज्ञों के साथ जुड़ने और संभावित अवसरों का पता लगाने का मौका मिलेगा।


वर्तमान में ईवैन्जेलाइज '23 अपने तीसरे वर्ष में है। यह एक अभूतपूर्व राष्ट्रीय चुनौती है, जिसे उभरते आंत्रप्रेन्योर्स की पहचान व समर्थन करके और क्षेत्र में नवाचारों को प्रखर रखते हुए, भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के विकास और इन्हें अपनाने में तेजी लाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया है। आईक्रिएट का लक्ष्य रोड शोज़ की इस श्रृंखला के माध्यम से, इंडस्ट्री लीडर्स, रिसर्चर्स, आंत्रप्रेन्योर्स और पॉलिसीमेकर्स को एक साथ लाना है, ताकि वे उक्त विषय पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा कर सकें और स्थायी गतिशीलता समाधानों के विकास को बढ़ावा देने के लिए लोगों को जागरूक कर सकें।


इनोवेशन चैलेंज में वे सभी व्यक्ति और संगठन हिस्सा ले सकते हैं, जो इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में विशेष रुचि रखते हैं। इनमें स्टार्ट-अप्स, रिसर्चर्स, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और सरकारी प्रतिनिधि शामिल हैं। प्रतिभागी https://www.evangelise.org.in/ के माध्यम से कार्यक्रमों के लिए खुद का पंजीकरण कर सकते हैं। ईवैन्जेलाइज '23 के लिए आवेदन की लिंक 24 सितंबर, 2023 तक खुली है।

Popular posts
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image