मेदांता ई-आईसीयू कमांड सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया

 मेदांता और जीई हेल्थकेयर ने सुपरस्पेशलिटी क्रिटिकल केयर मेडिसिन तक पहुँच बढ़ाने के उद्दे



2 सहयोग से मेदांता ई-आईसीयू प्रोजेक्ट के रूप में भारत में टेली-आईसीयू सेवाएँ शुरू करने की घोषणा की है। जीई हेल्थकेयर (GE HealthCare) एक प्रमुख वैश्विक मेडिकल टेक्नोलॉजी और डिजिटल सॉल्यूशन इनोवेटर है। यह साझेदारी 'सुपरस्पेशलिटी आधारित क्रिटिकल केयर सपोर्ट' को नए आयाम प्रदान करने पर आधारित है। इस साझेदारी का उद्देश्य हेल्थकेयर डिलीवरी में बदलाव लाना और जीई हेल्थकेयर की अत्याधुनिक तकनीक द्वारा संचालित 24x7 मेदांता ई-आईसीयू कमांड सेंटर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के साथ ही क्रिटिकल केयर में मौजूदा कमियों को बेहतर बनाया जा सकता है, जो न सिर्फ केंद्रीय, बल्कि बेडसाइड मेडिकल टीम्स को भी सुसज्जित करता है।



इस कमांड सेंटर का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। यह मेडिकल-टेक्निकल प्लेटफॉर्म लगभग हर समय मरीज की निगरानी करेगा, यहाँ तक कि आधी रात जैसे विषम घंटों के दौरान भी मरीज पर ध्यान देने में सक्षम होगा। मेदांता और जीई हेल्थकेयर के इस विलय की सहायता से, उपचार के दौरान आईसीयू की निर्णय लेने की क्षमता में अविश्वसनीय परिणाम देखने को मिलेंगे।



भारत में, चौबीसों घंटे योग्य ऑन-साइट डॉक्टर स्टाफ की उपलब्धता न सिर्फ सीमित या पैरामेडिकल है, बल्कि महँगी भी है, जिसके कारण निदान संबंधी उचित निर्णय में देरी हो सकती है और बीमारियों की संख्या, मृत्यु दर और वित्तीय भार में वृद्धि हो सकती है। ऐसे में, वैकल्पिक व्यवस्था की लम्बे समय से जरुरत थी, जो गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए लगातार, सही देखभाल कर सके। यह कमांड सेंटर न सिर्फ मरीज की बेहतर देखभाल करेगा, बल्कि कम खर्च में कुशल सेवाएँ भी प्रदान करेगा, और साथ ही उनके अनुभव को बेहतर बनाएगा।

डॉ. नरेश त्रेहन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मेदांता, ने कहा, "यह स्पष्ट है कि जिलों और छोटे शहरों में सीमित संसाधनों के साथ क्रिटिकल केयर में इंफ्रास्ट्रक्टर की कमी है। जीई हेल्थकेयर के साथ इस साझेदारी के माध्यम से, हमारा लक्ष्य जीवन को बचाने वाली मूल्यवान डिजिटल / टेली-आईसीयू सेवाएँ प्रदान करना है। यह प्लेटफॉर्म गंभीर रूप से बीमार मरीजों को सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भेजे बिना निरंतर 24x7 उन्नत परामर्श, देखभाल और निगरानी प्रदान करेगा, जिससे एक हेल्थकेयर प्रोफेशनल की अधिक मरीजों के इलाज और परामर्श की क्षमता में वृद्धि होगी।"


चैतन्य सारावटे, प्रेसिडेंट और सीईओ- जीई हेल्थकेयर साउथ एशिया और मैनेजिंग डायरेक्टर, विप्रो जीई हेल्थकेयर, ने कहा, "हमारा उद्देश्य भारत में प्रत्येक नागरिक को गुणवत्तापूर्ण देखभाल प्रदान करना है। इस साझेदारी के माध्यम से, हम अपनी सार्थक टेक्नोलॉजी को मेदांता के विशेषज्ञ क्लीनिकल नॉलेज के साथ जोड़ रहे हैं, ताकि पहुँच व लागत की समस्या से निजात पाया जा सके और पूरे भारत में मरीजों की बेहतर देखभाल और बेहतर परिणामों में योगदान मिल सके।" 


उन्होंने आगे कहा, "मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए, सटीक निदान सबसे महत्वपूर्ण है और इस दौरान एक-एक सेकंड बहुत मायने रखता है। सुपर स्पेशलिटी क्रिटिकल केयर टीम के मार्गदर्शन से संचालित कमांड सेंटर इसे संभव बनाने में मदद करेगा। मेदांता देश के बेहतरीन हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट्स में से एक है, जिसे गहन क्लिनिकल नॉलेज में महारत हासिल है, और हमें विश्वास है कि यह साझेदारी भारत में क्रिटिकल केयर डिलीवरी में महत्वपूर्ण बदलाव लाने में एक बड़ा कदम साबित होगी।"


डॉ. दिलीप दुबे, डायरेक्टर, मेदांता डिजिटल क्रिटिकल केयर सर्विसेस, ने कहा, "एक सुपर स्पेशलिटी के रूप में क्रिटिकल केयर मेडिसिन का विकास काफी लम्बे समय में हुआ है। समय के साथ, चिकित्सा जगत में विविध दृष्टिकोण के महत्व को प्रखरता से स्वीकार किया गया, जिसमें बेहतर निदान, गहन निगरानी और समय पर चिकित्सीय निर्णय लेने की क्षमता शामिल है। उपरोक्त सभी मानकों के लिए, मेदांता ने इन डिजिटल क्रिटिकल केयर सेवाओं को पूरा करने के लिए एक समर्पित टेली-आईसीयू टीम का गठन किया। डायग्नोस्टिक क्रिटिकल केयर मेडिसिन और आईसीयू इन्फेक्शन्स में विशेषज्ञता के साथ टीम कमांड सेंटर में चौबीसों घंटे काम करेगी।"


जनवरी 2023 में, जीई हेल्थकेयर ने अपना स्पिन-ऑफ पूरा किया और नैस्डैक पर ट्रेडिंग शुरू की। विगत दशकों में, जीई हेल्थकेयर ने रिसर्च और डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन क्षमताओं और सप्लाई चैन में महत्वपूर्ण निवेश करके भारत में अपनी उपस्थिति सुदृढ़ की है।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image