लव करुं या शादी?' युवाओं के मन में उठने वाले इस सवाल का जवाब लेकर आ रही है यह

 'फिल्म; आगरा में हो रही है शूटिंग  



'लव करुं या शादी' फिल्म को लेकर जनता के बीच उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग आगरा में हो रही है, इस वजह से यहाँ के लोगों में फिल्म को देखने की एक अलग ही उत्सुकता है। हाल ही में, फिल्म के कलाकार आगरा की मीडिया से जुड़े और बताया कि आजकल के युवा शादी को लेकर काफी तनाव में रहते हैं। शादी को लेकर प्रेमी जोड़ों में अक्सर अनबन बनी रहती है। जोड़े अपनी दूरियों को किस तरह से कम करें, यह फिल्म बखूबी बयां करेगी।


फिल्म में आकर्ष अलघ, मीशा कपूर, मैरिना, प्रीति सिंघानिया, सुप्यारदे के साथ ही साथ बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार गोविन्द नामदेव, मिलिंद गुनाजी, सोनिका गिल, मनोज बक्शी, अली असगर और कई हस्तियाँ आगरा की सरज़मीं पर उतरीं। इस फिल्म के निर्माता जयप्रकाश शॉ और लेखक संदीप नाथ है, जिन्होंने फिल्म आशिक़ी 2 का हिट सॉन्ग 'सुन रहा है न तू' लिखा था, जिसके लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड भी मिला था। 


इस फिल्म का असली मकसद पुरानी जनरेशन और नई जनरेशन में शादी को लेकर तनाव, अनबन और दूरी को खत्म करना है। लव करुं या शादी फिल्म दो पीढ़ियों के बीच रिश्तों पर आधारित ऐसी फिल्म है, जो सोच और तौर तरीकों के बीच के अंतर को भरती नजर आएगी। विगत दिनों आगरा के कमला नगर में कावेरी मंदिर के पास इंडोर शूटिंग में टेक देकर फिल्म निर्माण का शुभारंभ हुआ। 20 दिन तक चलने वाली फिल्म की शूटिंग ज्यादातर कमला नगर, विजय नगर और रामनगर क्षेत्रों में होगी।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image