आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 'आईसीआईसीआई प्रू प्रोटेक्ट एन गेन' लॉन्च किया

 





परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करते हुए, वार्षिक प्रीमियम का 100 गुना तक जीवन सुरक्षा प्रदान करता है

दीर्घकालिक संपत्ति सृजन और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक है

दुर्घटना के कारण आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता से सुरक्षा प्रदान करता है

शून्य लागत पर अधिकतम रिटर्न प्रदान करने के लिए इक्विटी और ऋण के बीच प्रीमियम आवंटन में असीमित परिवर्तन करने की लचीलापन




ग्राहकों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया सरल है


27 जुलाई, 2023: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने आईसीआईसीआई प्रू प्रोटेक्ट एन गेन लॉन्च किया है। यह एक ऐसा अनूठा उत्पाद है जो व्यापक जीवन बीमा कवर, दुर्घटना के कारण आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता से सुरक्षा और दीर्घकालिक धन सृजन और वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए बाजार से जुड़े रिटर्न प्रदान करता है।

यह उत्पाद वार्षिक प्रीमियम का 100 गुना तक जीवन बीमा कवर प्रदान करता है। यह ग्राहकों के लिए इक्विटी और डेट में 18 फंड विकल्पों की पेशकश करके अधिकतम रिटर्न प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। यह ग्राहकों को उनके वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत का सही मिश्रण प्रदान करता है। यह सुनिश्चित करता है कि पॉलिसी अवधि के दौरान परिवार के लिए पूर्ण वित्तीय सुरक्षा हो और जीवित रहने पर स्वयं के लिए एक महत्वपूर्ण एकमुश्त राशि प्राप्त हो।

इसके अतिरिक्त, कंपनी ने खरीद प्रक्रिया को सरल बना दिया है जिसके अनुसार घोषित आय के आधार पर पॉलिसी जारी की जा सकती हैं। विशेष रूप से, 45 वर्ष से कम आयु के ग्राहकों को शारीरिक चिकित्सा परीक्षण* कराने की आवश्यकता नहीं है*।

किसी दुर्घटना के कारण पॉलिसीधारक की मृत्यु या स्थायी विकलांगता के मामले में लाभार्थी/नामित व्यक्ति को जीवन कवर या दावा राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर नहीं हो।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य वितरण अधिकारी श्री अमित पाल्टा ने कहा, "हमें आईसीआईसीआई प्रू प्रोटेक्ट एन गेन लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। यह एक अनूठा उत्पाद है जो ग्राहकों को वार्षिक प्रीमियम का 100 गुना तक जीवन कवर प्रदान करता है जो किसी भी स्थिति में ग्राहकों के वित्तीय बचत लक्ष्य की रक्षा करता है। इसके अलावा, इस उत्पाद द्वारा दिए गए बाजार से जुड़े रिटर्न, निवेश किए गए प्रीमियम पर ग्राहकों को पॉलिसी अवधि के अंत में एक बड़ी एकमुश्त राशि की पेशकश की जा सकती है।

बच्चे की भविष्य की शिक्षा या सेवानिवृत्ति के लिए बचत जैसे विशिष्ट वित्तीय लक्ष्यों के लिए योजना बनाना अपरक्राम्य लक्ष्य हैं और मौजूदा बाजार स्थितियों के आधार पर इक्विटी और ऋण में जोखिम चुनने के लचीलेपन के साथ-साथ दीर्घकालिक निवेश की आवश्यकता होती है। हमारा मानना है कि सुरक्षा और धन सृजन के दोहरे लाभ प्रदान करने वाला यह उत्पाद ग्राहकों की बुनियादी जरूरतों यानी सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत को पूरा करता है।

'कस्टमर फर्स्ट' ब्रांड के रूप में, हमने ग्राहकों को सहज और त्वरित खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए खरीदारी प्रक्रिया को आसान बनाया है। हमने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का भी उपयोग किया है कि सभी वास्तविक मृत्यु दावों का तेजी से निपटान किया जाए और लाभार्थियों को जल्द से जल्द दावा राशि प्राप्त हो। वित्त वर्ष 2023 में, सभी दस्तावेज़ प्राप्त होने के बाद वास्तविक मृत्यु दावे को निपटाने का हमारा औसत समय 1.2 दिन था।

हमारा मानना है कि आश्रितों वाले किसी भी कमाऊ व्यक्ति के पास पर्याप्त जीवन बीमा कवर होना चाहिए। आईसीआईसीआई प्रू प्रोटेक्ट एन गेन समाज के सभी वर्गों के व्यक्तियों को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम है। यह एक स्थायी संस्थान बनाने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है जो ग्राहकों की सुरक्षा और दीर्घकालिक बचत आवश्यकताओं को संवेदनशीलता के साथ पूरा करता है।''

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image