राजश्री देशपांडे और निर्देशक सुदीप कंवल अपनी फिल्म प्राइवेसी के रेड कार्पेट पर पोज देते हुए, जिसका प्रीमियर इस साल एशिया के सबसे बड़े जॉनर सिनेमा फेस्टिवल बिफैन में हुआ था।

 



एशिया का सबसे बड़े जॉनर सिनेमा इवेंट, बुकियॉन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (बिफैन) शुरू हो चुका है और फिल्म 'प्राइवेसी' ने पहले ही धूम मचाना शुरू कर चुकी है। राजश्री देशपांडे, सुदीप कंवल, आकाश बनर्जी, निशंक वर्मा और सौरभ गोयल सहित प्रतिभाशाली टीम ने अपनी उपस्थिति से इस इंटेंस सामाजिक थ्रिलर के रेड कार्पेट को रोशन किया।



राजश्री देशपांडे ने पारंपरिक मराठी नोजपिन के साथ एक ट्रेडिशनल नौवारी साड़ी पहनकर अपनी महाराष्ट्रीयन जड़ों को खूबसूरती से प्रदर्शित किया। दक्षिण कोरिया से अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, राजश्री देशपांडे ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं! एक साधारण मराठी लड़की के रूप में, नौवारी साड़ी मेरे लिए बहुत महत्व रखती है। आज, मुझे इंडिया के आकर्षक कल्चर को ग्लोबल लेवल पर दिखाने का अवसर मिला! मैंने यह एक्जोटिक नोजपिन उधार ली है मेरी बहन, और इसने वास्तव में मेरे ट्रेडिशनल लुक को एन्हांस कर दिया। चूंकि फिल्म इतनी अनूठी है, मैंने एक विशिष्ट रेड कार्पेट अपीयरेंस के बारे में सोचा। इसके अलावा, 'प्राइवेसी' एक महत्वपूर्ण फिल्म है जो प्रकाश डालती है मानसिक स्वास्थ्य और पर्सनल स्पेस से संबंधित मुद्दों पर।"


'प्राइवेसी' के लेखक और निर्देशक सुदीप कंवल ने कहा, "बिफैन में हमें जो जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, उसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। पहले ही दिन कार्यक्रम के निदेशक एलेन किम ने मुझे दूर से देखा, दौड़कर आए और मुझे गले लगाया। उन्होंने मुझे बताया कि उन्हें फिल्म कितनी पसंद आई। उत्सव के वॉलंटियर्स से लेकर आयोजकों तक, प्रत्येक व्यक्ति बेहद विनम्र है। हम प्रीमियर पर मिली शानदार प्रतिक्रिया से रोमांचित हैं और खुश हैं कि 'प्राइवेसी' जैसी महत्वपूर्ण कहानी को एक महत्वपूर्ण मंच पर इस तरह प्रदर्शित किया गया।"


'प्राइवेसी' एक डार्क सोशल थ्रिलर है जो मुंबई में स्थित एक संकटग्रस्त निगरानी केंद्र संचालक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी शिफ्ट के दौरान होने वाली असामान्य घटनाओं की जांच शुरू करती है।


हाउस ऑफ टैलेंट स्टूडियो के सहयोग से फंडामेंटल पिक्चर्स के नवीन शेट्टी और श्लोक शर्मा द्वारा निर्मित, 'प्राइवेसी' में संदेश कुलकर्णी, अभिलाष थपलियाल, छाया कदम, रुशद राणा और सागर सालुंके जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image