लुपिन फाउंडेशन ने लाइव्स प्रोग्राम को सुदृढ़ करते हुए अपनी पहली मोबाइल मेडिकल वैन का


राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

इस मोबाइल मेडिकल वैन का उपयोग महीने में दो बार नौ स्वास्थ्य सुविधाओं पर 18 स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के लिए किया


जाएगा


जयपुर, 28 जुलाई, 2023: लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन (एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ) ने अपनी देश बंधु जन

आरोग्य सेवा पहल को और भी अधिक सुदृढ़ करते हुए, जयपुर में अपनी मोबाइल मेडिकल वैन (एम.एम.वी) का संचालन शुरू

किया। सर्व-सुविधायुक्त इस मोबाइल मेडिकल वैन को माननीय श्री परसादी लाल मीणा, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकार,

सुभ्रा सिंह अति. मुख्य सचिव , डॉ जितेंद्र सोनी एमडी एनएचएम डॉ. नचिकेत सुले, हेड- लाइव्स प्रोग्राम और श्री वेद शर्मा,

राज्य प्रमुख- राजस्थान, एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर डॉ आर पी माथुर

डायरेक्टर पब्लिक हैल्थ , डॉ लोकेश चतुर्वेदी डायरेक्टर आरसीएच, डॉ आर एन मीना जेडी एनसीडी और रवि दाधीच डिस्ट्रिक्ट

प्रोग्राम मैनेजर एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ, मौजूद रहें ।

देश बंधु जन आरोग्य सेवा का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को संबोधित करने की दिशा में काम करके समुदायों को

जागरूक करना है, और साथ ही हृदय और साँस संबंधी बीमारियों पर विशेष ध्यान देना है। इस लक्ष्य के तहत,

एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ ने नवंबर 2022 में राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) दर्ज किया, ताकि राज्य

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साझेदारी में इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में मिलकर काम किया जा सके।

एम.एम.वी में सभी सुविधाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा गया है। एम.एम.वी एक विशेष मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट के रूप में

कार्य करेगी, जो जरुरी डायग्नोस्टिक सर्विसेस और मेडिकल सपोर्ट की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह

एम.एम.वी अलवर के राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, रेनी और खेरली ब्लॉक्स में स्क्रीनिंग, डायग्नोस्टिक, उपचार और रोग प्रबंधन क्षमताओं की

पहुँच बढ़ाएगी। इसके अलावा, इस पहल के माध्यम से, महीने में दो बार नौ चयनित स्वास्थ्य सुविधाओं पर 18 स्वास्थ्य शिविरों का

आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रशिक्षित एम.बी.बी.एस डॉक्टर्स शामिल रहेंगे, जिन्हें पैरामेडिकल की समर्पित टीम सहयोग

करेगी।

माननीय श्री परसादी लाल मीणा, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान सरकारने कहा, "इस क्षेत्र में सी.वी.डी और सी.ओ.पी.डी के मामलों में

उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इससे प्रेरणा लेते हुए, हमने एल.एच.डब्ल्यू.आर.एफ के साथ साझेदारी की है, ताकि इन बीमारियों से प्रभावी

ढंग से निपटा जा सके। हमें उनकी क्षमता पर भरोसा है कि वे अलवर जिले के चिन्हित ब्लॉक्स में विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा


BSE: 500257 NSE:LUPIN REUTERS:LUPIN.BO BLOOMBERG:LPCIN Press Note


Page 2 of 2


देने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य परिणामों को बढ़ाने के लिए यह मोबाइल मेडिकल वैन उन्नत स्वास्थ्य

देखभाल सुविधाएँ प्रदान करेगी।"

इस अवसर पर बोलते हुए, तुषारा शंकर, हेड- सीएसआर, लुपिन, ने कहा, "विशेष तौर पर अलवर जिले के विभिन्न ब्लॉक्स को

लक्षित करते हुए हमारी प्राथमिकता सी.वी.डी और सी.ओ.पी.डी से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की है। हमारा लक्ष्य

एक सुव्यवस्थित दृष्टिकोण अपनाते हुए और संभावित चुनौतियों को दरकिनार करते हुए, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान

करना है। राज्य सरकार के साथ हमारी साझेदारी से स्वास्थ्य परिणामों में सुधार आने और इन दोनों प्रमुख बीमारियों से जुड़े

दबाव को कम करने की अपार सम्भावनाएँ हैं।"

भारत में गैर-संचारी रोगों की वजह से 60% मौतें होती हैं। हृदय रोग और सी.ओ.पी.डी इसके दो प्रमुख कारण हैं। विशेष रूप से,

पूरे देश की तुलना में राजस्थान में हृदय रोग और सी.ओ.पी.डी के कारण होने वाली मौतों की व्यापकता दर काफी अधिक है।

देश बंधु जन आरोग्य सेवा हृदय और साँस संबंधी बीमारियों से निदान के लिए तत्पर है और इसका उद्देश्य सरकार के सहयोग

से मौजूदा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाना है। यह कार्यक्रम उच्च रक्तचाप, इस्केमिक हृदय रोग (आई.एच.डी), हृदय

रोग (सी.वी.डी), क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज़ (सी.ओ.पी.डी) और अस्थमा पर विशेष ध्यान देने के साथ इन

बीमारियों की चपेट में आने वाली या शुरुआती स्तर पर जोखिम वाले मरीजों को व्यापक सहायता प्रदान करता है।

Popular posts
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image
सर्वांगीण विकास के लिए दिया योग प्रशिक्षण
Image