वेदांता एल्यूमिनियम के थर्मल इंजीनियरों का देष की उत्तरोत्तर प्रगति में योगदान उत्कृष्ट

 



कंपनी के ऊर्जा प्रभाग के 5500 से अधिक समर्पित थर्मल इंजीनियरों और विषेषज्ञों की टीम कर रही ऊर्जा आवष्यकताओं की पूर्ति।


28 जुलाई 2023। भारत में एल्यूमिनियम की सबसे बड़ी उत्पादक वेदांता एल्यूमिनियम देश की उन कंपनियों में से एक है जिनके पास सबसे बड़ा कैप्टिव थर्मल पावर पोर्टफोलियो है। ओडिशा के झारसुगुडा व लांजीगढ़ तथा छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित बालको में कंपनी की थर्मल पावर उत्पादन क्षमता 5500 मेगावाट है। जटिल एवं विशाल एल्यूमिनियम उत्पादन को उच्च स्तर पर बनाए रखने का दायित्व कंपनी के भरोसेमंद 5500 थर्मल इंजीनियरों एवं तकनीकी स्टाफ पर रहता है। वेदांता एल्यूमिनियम में कार्यरत थर्मल इंजीनियरों का समूह देष के सबसे बड़े ऊर्जा विषेषज्ञ कार्यबलों में शामिल है। एल्यूमिनियम दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण धातुओं में दूसरे स्थान पर है। इसका उत्पादन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो उच्च गुणवत्तापूर्ण बिजली की अविराम आपूर्ति पर निर्भर करती है। ये इंजीनियर मिलकर यह सुनिश्चित करते हैं कि वेदांता एल्यूमिनियम की बिजली की जरूरत निरंतर एवं स्थिर थर्मल ऊर्जा आपूर्ति द्वारा पूरी होती रहे ताकि वह राष्ट्र की आवश्यकताओं को पूरा करने में योगदान कर सके। कंपनी के विनिर्दिष्ट बिजली संयंत्रों के माध्यम से राज्य के बिजली ग्रिडों को ऊर्जा आपूर्ति की जाती है।

राष्ट्रीय थर्मल इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर वेदांता एल्यूमिनियम ने इन थर्मल इंजीनियरों को पोषित व सशक्त करने की अहमियत पर रोशनी डाली जो इस क्षेत्र की प्रगति को आगे बढ़ाते हैं तथा भारत की ऊर्जा सुरक्षा में अहम योगदान देते हैं। देश के ऊर्जा क्षेत्र की मजबूती और इसके इंजीनियरों की विशेषज्ञता इस तथ्य से रेखांकित होती है कि हाल ही में जब कई विकसित देशों पर गंभीर ऊर्जा संकट छा गया था तब भारत करोड़ों लोगों और कारोबारों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने में सक्षम था।

वेदांता एल्यूमिनियम इंडस्ट्री 4.0 और वेब3 टेक्नोलॉजीस की प्रमुख समर्थक है जो घरेलू उद्योग में स्मार्ट मैन्यूफैक्चरिंग कार्यषैली अपनाने में अग्रणी हैं। कंपनी सक्रियता से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए.आई.), मशीन लर्निंग (एम.एल.) और इंडस्ट्री इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी), डिजिटल ट्विन्स, कंप्यूटर विजन आदि की संभावनाओं का दोहन कर रही है ताकि संसाधनों की दक्षता में वृद्धि और जल खपत में कमी करने के साथ ही पावर प्लांट की क्षमता में समग्र बेहतरी तथा बेहतर संपत्ति प्रबंधन सुनिष्चित किया जा सके। तकनीक से होने वाला यह परिवर्तन तीन सूत्रीय प्रयास है जो स्थापित वैश्विक संगठनों, उभरते तकनीकी स्टार्टअप्स, इन-हाउस डिजिटल विशेषज्ञों एवं इनोवेशन सेल्स की सहभागिता से किया जा रहा है।

उदाहरण के लिए हाल ही में झारसुगुडा पावर प्लांट प्रचालनों में इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स आधारित उपकरणों को उसके स्टैक्स में फैब्रिक फिल्टरों के भीतर प्रयुक्त किया गया जिससे उत्सर्जन के बेहतर नियंत्रण में मदद मिली है। 600 मेगावाट इकाइयों का सफल आर एंड एम (नवीनीकरण एवं आधुनिकिकरण), टरबाइनों का परफॉरमेंस ओवरहॉल, कोल हैंडलिंग व निगरानी हेतु डिजिटलीकरण तथा बॉयलरों व टरबाइनों का पूर्वानुमानित एवं अनुदेशात्मक रखरखाव अन्य उल्लेखनीय पहलों में शामिल हैं। जीपीएस-इनेबल्ड ट्रैकिंग व मशीन लर्निंग मॉडल (जो लगभग रियल-टाइम सैटेलाइट तस्वीरें देती हैं) तैनात कर कंपनी कोयला आपूर्ति की कड़ी निगरानी कर रही है। इससे प्राप्त सामग्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है और आपूर्ति में लीकेज की आषंका नहीं रहती।  

अपनी श्रेणी की श्रेष्ठ तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करने से कंपनी इस उद्योग में श्रेष्ठ संवहनीयता सुनिश्चित करने में सक्षम हुई है। परिणामस्वरूप डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स की 2022 की रैंकिंग में वेदांता एल्यूमिनियम को दुनिया के एल्यूमिनियम उद्योग की दूसरी सबसे ज्यादा सस्टेनेबल कंपनी घोषित किया गया। इन तकनीकों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि वेदांता एल्यूमिनियम के पावर प्लांट निरंतर उच्च क्षमता पर प्रदर्षन करते हुए घरेलू एल्यूमिनियम सेक्टर की समग्र उत्कृष्टता में योगदान करे। 

बायोमास जैसे वैकल्पिक ईंधनों के साथ प्रयोग कर कंपनी ने अपने विद्युत संयंत्रों में कम कार्बन वाले ईंधनों के उपयोग की सफल शुरुआत की है। वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’हम अपने पावर पोर्टफोलियो में नवीकरणीय ऊर्जा की भागीदारी बढ़ा रहे हैं। इसके चलते हम भारत के पहले कम कार्बन वाले हरित एल्यूमिनियम ’रेस्टोरा’ के उत्पादन में सक्षम हुए। वैश्विक उपभोक्ताओं के लिए निर्मित इस उत्पाद को तैयार करने में यह ध्यान रखा जाता है कि उत्पादन के लिए आवष्यक कच्चे माल का मूलस्त्रोत सस्टेनेबल हो। संसाधनों के विवेकपूर्ण प्रबंधन तथा एनर्जी मिक्स में नवीकरणीय ऊर्जा के चरणबद्ध एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस उद्योग को नेट जीरो भविष्य की ओर ले जाने में वेदांता एल्यूमिनियम अग्रणी है।’’

इस अवसर पर वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी-ऊर्जा श्री सुनील कुमार सत्या ने कहा, ’’ऊर्जा सुरक्षा किसी भी देश की प्रगति हेतु एक अहम बेंचमार्क है और यह उपलब्धि  सुनिश्चित करने में थर्मल इंजीनियर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वेदांता एल्यूमिनियम में इंजीनियरों की प्रतिभाशाली टीम हमारी प्रक्रियाओं को ईष्टतम करने के लिए तकनीकी हस्तक्षेप लागू कर रही है। आला दर्जे की प्रतिभाओं के साथ विश्व स्तरीय तकनीकों के दम पर हासिल परिणाम संभवतः देश के सबसे सस्टेनेबल थर्मल प्रचालन हैं। हम थर्मल इंजीनियरों की अपनी टीम को पोषित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हम ऐसा वातावरण बनाना चाहते हैं जहां इनोवेशन को बढ़ावा मिले। हम इंजीनियरों को सशक्त करना चाहते हैं ताकि वे हमारे प्रचालनों के भविष्य को आकार प्रदान करें तथा भारत की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान दें।’’

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image