पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों को 'अनमोल' अनुभव प्रदान करने के लिए मास्टरकार्ड और ICC ने वैश्विक पार्टनरशिप के लिए हाथ मिलाये

 ICC



मास्टरकार्ड कार्डधारकों के लिए आ रही है ख़ास फायदों की पूरी श्रृंखला,जिसमें शामिल हैं  आम जनता के लिए टिकट उपलब्ध होने से 24 घंटे पहले एक विशेष प्री-सेल विंडो के माध्यम से मैच टिकट बुक करने काअवसर 



23 अगस्त, 2023: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आज, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर 2023 के बीच भारत में आयोजित होने वाले ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए मास्टरकार्ड के साथ वैश्विक पार्टनरशिप की शानदार सहभागिता की घोषणा की।


मास्टरकार्ड ग्राहकों और कार्डधारकों को अद्वितीय अनुभव प्रदान करने के लिए खेल प्रायोजन/स्पोर्ट्स स्पॉन्सरशिप की अपनी समृद्ध विरासत को जारी रखेगा। भारत, दक्षिण एशिया और दुनिया भर के कई अन्य क्षेत्रों में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और विश्व कप शृंखला  प्रशंसकों को रोमांच के केंद्र में रखता है और उन्हें  खेल का  अभूतपूर्व अनुभव लेने का अवसर प्रदान करता है।


24 घंटे की विशेष प्री-सेल विंडो के अलावा, मास्टरकार्ड कार्डधारक और ग्राहक अन्य भी कई लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इन अवसरों में शामिल है-क्रिकेट के दिग्गज खिलाडियों से मिलने का मौका, पुरुष क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी को करीब से देखने का अवसर  और मैच के दिनों में विशेष प्रवेश शामिल है। कार्डधारकों के 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी ध्वजवाहक कार्यक्रम का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा और मास्टरकार्ड कार्डधारकों के लिए आधिकारिक ICC मर्केंडाइज की ख़रीदी पर कई प्रकार के ऑफर दिए जाएंगे।


ICC के साथ मास्टरकार्ड की सहभागिता क्रिकेट के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इस  वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रायोजन पोर्टफोलियो को समृद्ध करता  है जिसमें शामिल है UEFA चैंपियंस लीग और PGA टूर जैसी सहभागिताएं  ।


ICC के मुख्य कार्यकारी, श्री जोफ एलार्डिस कहते हैं : “ मास्टरकार्ड की ICC  पुरुष क्रिकेट विश्व कप २०२३, एक दिवसीय मैचों  के शिखर आयोजन के लिए एक वैश्विक पार्टनर के रूप में घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। मास्टरकार्ड अपने साथ खेल साझेदारी में समृद्ध अनुभव लेकर आते हैं और ICC को विश्वास है कि यह साझेदारी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई शानदार फायदे  लेकर आएगी ।”  


मास्टरकार्ड के मुख्य विपणन और संचार अधिकारी राजा राजामन्नार कहते हैं : “क्रिकेट दुनिया भर में, विशेषकर भारत और दक्षिण एशिया में लाखों लोगों का  जुनून है। हम ICC पुरुष विश्व कप  २०२३ के लिए ICC के साथ साझेदारी करके हम  उत्साहित हैं, क्योंकि इसके द्वारा  हम प्रशंसकों को खेल के प्रति उनके जुनून के और करीब ला सकेंगे। हम इस बात को  सुनिश्चित करने के लिए समर्पित हैं कि इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कार्डधारक और सभी क्रिकेट प्रशंसक अविस्मरणीय क्षणों के गवाह बनें।''

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image