ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा

 



•        पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है



•        द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा


प्रथम श्रेणी वेट कैटेगरी के सफल संस्करण को देखते हुए, ताइक्वांडो प्रीमियर लीग द्वारा अपने द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गई है। इस टूर्नामेंट का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 तारीखों को किया जाएगा। इसमें पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित की गई है।

प्रथम वेट कैटेगरी का आयोजन दिल्ली में किया गया था। 58.1 किलोग्राम से 67.9 किलोग्राम की इस प्रतियोगिता के अंतर्गत राजस्थान रेबल्स चैंपियन के रूप में उभरे। वहीं दिल्ली वॉरियर्स ने दूसरा स्थान हासिल किया, उसके बाद गुजरात थंडर्स ने प्रतियोगिता में जगह बनाई। आगामी द्वितीय वेट कैटेगरी के टूर्नामेंट में भी 12 टीमें शामिल होंगी, जो शीर्ष स्थान प्राप्त करने के लिए एक-दूसरे से टक्कर लेती दिखाई देंगी। इन टीमों में हरियाणा हंटर्स, महाराष्ट्र एवेंजर्स, बेंगलुरु निन्जा, चेन्नई स्ट्राइकर्स, राजस्थान रिबेल्स, दिल्ली वॉरियर्स, हैदराबाद ग्लाइडर, गुजरात थंडर्स, असम हीरोज, पंजाब रॉयल्स, लखनऊ नवाब और हिमाचल हरिकेंस के नाम शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट के बारे में बात करते हुए, श्री डुव्वुरी गणेश, संस्थापक और निदेशक, ताइक्वांडो प्रीमियर लीग, ने कहा, "प्रथम वेट कैटेगरी की अपार सफलता ने हमें द्वितीय कैटेगरी की तरफ रुख करने के लिए प्रेरित किया है, जिसका आयोजन दिसंबर 2023 में होना निर्धारित किया गया है। ताइक्वांडो दुनिया का श्रेष्ठतम फिटनेस गेम है और यह खिलाड़ी में आत्मरक्षा के साथ ही आत्मविश्वास को बढ़ावा भी देता है। हम इसे एक टीम गेम के रूप में प्रस्तुत करना चाहते थे। इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारतीय खिलाड़ियों को एक ही टीम में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। इससे उन्हें अपने तकनीकी कौशल का आदान-प्रदान करने और ताइक्वांडो तकनीकों को उन्नत राह पर ले जाने में मदद मिलेगी। यह तमाम ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सटीकता के साथ अपनी गति, शक्ति और दृष्टिकोण में सुधार करने में सहायता करेगा।"

ताइक्वांडो प्रीमियर लीग के मुख्य आयुक्त और ग्रैंड मास्टर श्री जून ली, कहते हैं, "ताइक्वांडो खेल के विकास को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की लीग्स के आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे न सिर्फ एथलीट्स को प्रोफेशनल्स बनने का अवसर मिलता है, बल्कि यह दुनिया भर के तमाम व्यक्तिगत खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम परिणामों की पेशकश भी करता है।"

महिला ताइक्वांडो प्रशिक्षण की प्रमुख और ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की सह-संस्थापक नवनीता बच्चू ने कहा, "इस खेल ने मुझे काफी फायदा पहुँचाया है और अब समय आ गया है कि मैं भी इस खेल के लिए कुछ करूँ और भारत में इसे आगे बढ़ाऊँ।"

 ग्रैंड मास्टर एम जयंत रेड्डी, जो विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं और 28 वैश्विक गिनीज़ बुक रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं, ने कहा, "भारत और अन्य जगहों पर इस खेल को बढ़ावा देने लिए यह समय श्रेष्ठ है। इस आयोजन की सफलता के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हम इसमें कोई कमी नहीं रहने देंगे, ताकि इसे एक सार्थक आयोजन बनाया जा सके।"

ताइक्वांडो प्रीमियर लीग इन वेट कैटेगरी टूर्नामेंट्स का आयोजन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो एथलीट विकास को बढ़ावा देने और साथ ही कौशल में इजाफा एवं प्रतिस्पर्धा के अवसर पैदा करने वाले खेल को बढ़ावा देने के प्रति इसके समर्पण को दर्शाती है।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image