बलात्कार अपराध नहीं, एक मानसिक बीमारी है - अतुल मलिकराम

 



भारत देश में बेटियों को लक्ष्मी माना जाता है और इनकी पूजा की जाती है। फिर भी इस देश में बलात्कार के मामले आम हैं। कभी आपने सोचा है ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए, क्योंकि हमारा समाज बीमार है, समाज की विचारधारा में परिवर्तन की आवश्यकता है। यह बीमारी है। भारत की पुरुष प्रजाति बीमार है। उनकी मनोस्थिति की बनावट को समझना होगा, उसका इलाज करना होगा, सज़ा देने से कुछ असर नहीं होगा। सही भी है, जिस समाज की भाषा में स्त्री विरोधी भावना कूट-कूट कर भरी है उसका उपचार ज़रूरी है। 


कभी 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के नारे के साथ उन्हें समानता का अधिकार देने की बात कही जाती है। आखिर कैसी समानता की बात कर रहे हैं हम? वुमन एम्पावरमेंट के नाम पर सिर्फ चंद नारे ही शेष बचे हैं और कुछ भी नहीं। किसी विपरीत जेंडर के प्रति आकर्षण को हम एक सामाजिक मुद्दा बना देते हैं, जो कि एक स्वाभाविक घटना है। और यही बात इतनी हौआ बन जाती है कि वह दिमाग पे हावी हो जाती है।


जब हम समानता की बात करते हैं, तो क्या हम उस समय समानता चाहते भी हैं? इसका सीधा-सा जवाब है 'नहीं', क्योंकि समाज में परिवर्तन लाने के लिए हम महिला दिवस, बालिका दिवस जैसे ढकोसलों से खुद को तसल्ली दे देते हैं। मैं इस सोच से असहमत हूँ, क्योंकि कोई विशेष दिन समर्पित कर देने से विचार तो नहीं बदलेंगे। समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो इस दिन को त्यौहार की तरह तो मनाते हैं, लेकिन उनकी सोच वही पुरुष प्रधान वाली ही है। 


"भारतीय मर्द अब भी औरतों को परम्परागत काम करते देखने के आदी हैं। उन्हें बुद्धिमान औरतों की संगत तो चाहिए होती है, लेकिन पत्नी के रूप में नहीं। एक सशक्त महिला के साथ की कद्र करना अब भी उन्हें नहीं आया है।"


- अमृता प्रीतम जी का यह कथन आज भी उतना ही प्रासंगिक है। 


लड़का और लड़की में फर्क सिर्फ शारीरिक बनावट का ही तो है, बाकि वही चमड़ी, वही खून, तो भेद कहाँ से जन्म लेता है? यह जानना होगा। वास्तव में यह अंतर हम अपने घरों से ही देख रहे होते हैं। जन्म लेते ही भेद शुरू हो जाता है, जैसे लड़की है तो उसे घर के कामों से अवगत कराएँगे, उसके खिलौनों में गुड़िया या किचन सेट होगा और लड़के को बन्दूक और कार दी जाएगी। क्यों? यह वही देश है न, जिसकी बेटी लक्ष्मीबाई बचपन से ही ढाल, कृपाण, कटारी से खेला करती थी, तो आज यह क्या हुआ? सोचने वाली बात है। 


हर दिन बलात्कार हो रहे हैं। हम दुनियाभर की बातें बोलते हैं, वुमन एम्पावरमेंट, फेमिनिज़्म, ये, वो इत्यादि। फिर कैंडल मार्च निकालते हैं, ऐसे कितने ही मार्च फरवरी, दिसंबर निकल जाते हैं, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगता। लड़कियों को सलाह है कि यहाँ के मर्दों पर किसी भी तरह का भरोसा करने से पहले सावधान रहें, सचेत रहें और समय आने पर लक्ष्मी से काली आपको ही बनना है।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image