आपकी मेहनत और लगन का परिणाम मिलता है”, यह कहना है भारतीय पोकर मास्टर्स विजेता, विक्रम मिश्रा का

 “



24 अगस्त, 2023: दरभंगा, बिहार के रहने वाले विक्रम मिश्रा ने नेशनल पोकर सीरीज इंडिया 2023 पोडियम को पूरा किया। उन्होंने के पोकरबाजी प्रतिष्ठित पोकर मास्टर्स टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल किया और 2,62,000 रुपए का नकद पुरस्कार जीता। पेशेवर पोकर के दौरान, विक्रम अपनी सफलता का पूरा श्रेय “सही पलों में सही निर्णय, निरंतर प्रयास और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलने को देते हैं।”


अपनी जीत और पोकर की अपनी आकांक्षाओं के बारे में विक्रम मिश्रा कहते हैं, “स्किल का निर्माण करने के साथ ही पोकर गणित, रणनीति और सकारात्मक सोच का भी खेल है। वैसे तो यह काफी आसान नजर आता है लेकिन इस खेल के साथ काफी गलतफहमियां और सामाजिक कलंक जुड़े हुए हैं। सबसे पहले तो पोकर रणनीति का खेल है और इसमें लगातार सीखने तथा कुछ नया जानने की जरूरत होती है। भारतीय पोकर मास्‍टर्स टूर्नामेंट में यह उपलब्धि हासिल करना, एक रोचक अनुभव रहा है। मुझे उम्मीद है कि मेरी कहानी भावी पोकर खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और उन्हें पोकर का अपना सफर शुरू करने का प्रोत्साहन मिलेगा।”


विक्रम, निरंतरता की ताकत को मानते हैं और इस खेल का सम्मान करते हैं। पेशे से एक इंजीनियर, विक्रम ने 2015 में एक प्रोफेशनल पोकर खिलाड़ी बनने के बारे में सोचा था। पहले तो वे अपने दोस्तों के साथ ऐसे ही छिटपुट खेल में हिस्सा लिया करते थे और धीरे-धीरे इस खेल में उनकी दिलचस्पी होने लगी। 


उनकी जीत पर बधाई देते हुए, नवकिरण सिंह, सीईओ और को-फाउंडर, बाज़ी गेम्स का कहना है, “विक्रम का सफर दर्शाता है कि कैसे पोकर अब महानगरों में इतना प्रचलित, सम्मानित और जाना-माना खेल बन गया है। उनकी जीत दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले लोगों के सामने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करने और पोकर में सम्मानित कॅरियर बनाने की क्षमता का उदाहरण पेश करता है। मैं पोकर से जुड़े सामाजिक कलंक को मिटाने और खिलाड़ियों में इस खेल की और भी गहरी समझ लाने के प्रयासों के लिए विक्रम की सरहाना करता हूं।” 


पोकर के नए खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण टिप्स देने के दौरान, विक्रम ने इस खेल में पूरी तरह डूबने और इसके हर पहलू के बारे में जानने पर जोर दिया। उन्होंने इससे जुड़े जोखिमों को जानने के लिए भी कहा। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य में बेहतर खेल खेलने के लिए लगातार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करते रहने के अलावा इसके बेसिक से शुरूआत करने और बैंकरोल मैनेजमेंट के लिए प्रोत्साहित किया। 


विक्रम का मानना है कि 28% जीएसटील लगाने से ज्यादातर पेशेवर पोकर खिलाड़ी प्रभावित होंगे और इसे पूर्णकालिक खेल के रूप में अपनाने के बारे में विचार कर रहे भावी खिलाड़ियों को बड़ा झटका लगेगा।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image