एस. पोलो एसोसिएशन ने रखी आइकॉनिक लीजेंड्स अभियान की नींव

 भारत में अपनी नेतृत्व स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यू.



इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पॉवर ब्रांड ने इस अभियान के माध्यम से नवीनतम ई-कॉमर्स साइट को सक्रिय किया है



यूनाइटेड स्टेट्स पोलो एसोसिएशन के आधिकारिक ब्रांड- यूएस पोलो एसोसिएशन और अरविंद फैशन्स लिमिटेड (ARVINDFA: IN) ने भारत में प्रतिष्ठित लीजेंड्स मार्केटिंग अभियान और नवीनतम यू.एस. पोलो एसोसिएशन के वेबसाइट लॉन्च की घोषणा की है। दोनों व्यावसायिक स्ट्रेटेजीस को भारत में यू.एस. पोलो एसोसिएशन को एक स्तर ऊपर ले जाने में मदद करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है।

इस ब्रांड की विकास रणनीति ब्रिक और मोर्टार, ओमनी-चैनल और ई-कॉमर्स के साथ ही साथ बेहतर स्टोरीटेलिंग के माध्यम से समग्र ब्रांड मार्केटिंग के केंद्र में स्थित है। भारत के अग्रणी कैज़ुअल वियर पॉवर ब्रांड्स में से एक के रूप में, मल्टी-बिलियन-डॉलर, वैश्विक और खेल-प्रेरित यूएस पोलो एसोसिएशन ने एक एक्सक्लूसिव ब्रांड-विशिष्ट वेबसाइट यू.एस. पोलो एसोसिएशन लॉन्च की है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों के लिए डिजिटल पेशकशों को और भी अधिक बढ़ावा देना और अपने प्रोडक्ट की पेशकशों तक आसान पहुँच प्रदान करना है।

यू.एस. पोलो एसोसिएशन पहला ब्रांड है, जो अरविंद फैशन्स लिमिटेड के ब्रांड पोर्टफोलियो में एक एक्सक्लूसिव ब्रांड वेबसाइट को शामिल करता है। वर्तमान में, ब्रांड न सिर्फ सभी प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स, बल्कि NNNow.com पर भी सूचीबद्ध है। NNNow.com अरविंद फैशन्स लिमिटेड का आधिकारिक ब्रांड स्टोर और डिजिटल डेस्टिनेशन है।

यूएसपीए ग्लोबल लाइसेंसिंग कंपनी, यूएस पोलो एसोसिएशन ब्रांड का प्रबंधन और देखरेख करती है। इस भागीदारी के बारे में बोलते हुए, जे. माइकल प्रिंस, प्रेसिडेंट और सीईओ, यूएसपीए ग्लोबल लाइसेंसिंग, ने कहा, "अरविंद फैशन्स लिमिटेड, यू.एस. पोलो एसोसिएशन ब्रांड का एक ज़बरदस्त भागीदार रहा है। इस प्रकार, हम एक पॉवर ब्रांड के रूप में अपने बेहतर भविष्य को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक के रूप में खुद को स्थापित करने और दीर्घावधि के अंतराल में एक अरब डॉलर के कारोबार का लक्ष्य रखता है। भारत में हमारी रणनीतिक योजना के कार्यान्वयन को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि हम अपनी स्थिति को देश में शीर्ष कैज़ुअल वियर ब्रांड्स में से एक के रूप में और भी अधिक सुदृढ़ करने में सक्षम होंगे।"

श्री कुलिन लालभाई, वाइस चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अरविंद फैशन्स लिमिटेड, ने कहा, "यू.एस. पोलो एसोसिएशन भारत में पुरुषों के कैज़ुअल वियर सेगमेंट में अग्रणी है, जो कि तकरीबन 2000 करोड़ रुपए के राजस्व के साथ अपनी अलग पहचान रखता है। हम ब्रांड की वेबसाइट को लॉन्च करने, एक नवीनतम प्रतिष्ठित लीजेंड्स विज्ञापन अभियान का संचालन करने और प्रोडक्ट की नई और रोमांचक श्रेणियों को निर्मित करने के साथ ही अपने विविध सार्थक प्रयासों के माध्यम से ब्रांड को सक्रिय करने के लिए निवेश कर रहे हैं।"

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image