राष्ट्रीय खेल दिवस: वेदांता एल्यूमिनियम ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने अपने प्रचालनों में आयोजित कीं स्पर्धाएं

 



वेदांता एल्यूमिनियम ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जमीनी स्तर किया खेलों को प्रोत्साहित।

कंपनी की हौसला अफजाई से युवाओं ने तीरंदाजी, हॉकी व कराटे में हासिल किए राष्ट्रीय स्तर के सम्मान।

 



29 अगस्त 2023। भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपने सभी प्रचालनों में ’साइक्लोथॉन’ के साथ ही अनेक इनडोर गेम्स स्पर्धाएं आयोजित कीं। ऐसे आयोजनों में बड़े पैमाने पर स्थानीय युवाओं और कर्मचारियों की भागीदारी सुनिष्चित किया जाना जमीनी स्तर पर खेल संस्कृति की मजबूती के प्रति कंपनी की कटिबद्धता का द्योतक है। युवाओं के समग्र विकास में खेलों के बुनियादी योगदान को पहचानते हुए कंपनी द्वारा खेलों के वातावरण और प्रषिक्षण अधोसंरचना को मजबूती दी जा रही है। कंपनी की हौसला अफजाई से प्रतिभाषाली युवा तीरंदाजी, हॉकी व कराटे जैसे खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।


 

ओडिशा के लांजीगढ़ स्थित विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी और झारसुगुडा स्थित मेगा एल्यूमिनियम स्मेल्टर के अपने कर्मचारियों और प्रचालन क्षेत्रों के आसपास के समुदायों के नागरिकों के लिए वेदांता एल्यूमिनियम ने कई प्रतियोगिताएं आयोजित कीं। झारसुगुडा में मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से आयोजित साइक्लोथॉन का उद्घाटन स्थानीय विधायक सुश्री दीपाली दास और वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऊर्जा) श्री सुनील कुमार सत्या ने किया। सैकड़ों प्रतिभागियों ने साइकल चला कर सक्रिय स्वस्थ जीवन के लिए इसके फायदों का प्रचार किया। जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना वेदांता एल्यूमिनियम की कार्य संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। कंपनी ने अपने प्रचालनों में कर्मचारियों व समुदायों के लिए खेल समितियां भी गठित की हैं। लांजीगढ़ रिफाइनरी की खेल समिति ने कर्मचारियों के लिए ’स्पर्धा-2023’ के अंतर्गत शतरंज, टेबल टेनिस व कैरम जैसे इनडोर गेम्स आयोजित किए। प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन से सभी का खूब मनोरंजन किया। सुंदरगढ़ जिले में कंपनी के खनन विभाग की ओर से अंतरस्कूल खेल प्रतियोगिता आयोजित किए जाने की योजना है।


 

वेदांता एल्यूमिनियम द्वारा उच्च स्तरीय खेल संस्कृति के सतत पर्यावरण को प्रोत्साहित किए जाने से जमीनी स्तर पर सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। झारसुगुडा में कंपनी स्थानीय हॉकी प्रतिभाओं को पोषित कर रही है। पिछले दिनों आयोजित पुरुषों के एफआईएच हॉकी विश्व कप 2023 से पहले जिला हॉकी चैम्पियनशिप और मैत्री हॉकी स्पर्धाएं आयोजित की गईं। इसके अलावा कंपनी ने झारसुगुडा जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की नई प्रशासकीय इमारत के निर्माण में योगदान किया है।


 

लांजीगढ़ में कंपनी उत्तम गुणवत्ता के खेल उपकरण एवं विशेषज्ञ कोच द्वारा प्रशिक्षण मुहैया कराते हुए स्थानीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा दे रही है। इससे क्षेत्र के युवाओं को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा में भागीदारी के अवसर मिलते हैं। वर्तमान में कंपनी एसएसडी हाई स्कूल, लांजीगढ़ में 40 विद्यार्थियों को तीरंदाजी और 60 विद्यार्थियों को कराटे के प्रशिक्षण में मदद दे रही है। वर्ष 2022 में इस कार्यक्रम से विद्यार्थियों ने 75 राज्य स्तरीय और 15 राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा विभिन्न मुकाबलों में 35 से ज्यादा पदक जीते।


 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर वेदांता लिमिटेड, एल्यूमिनियम व्यवसाय के मुख्य प्रचालन अधिकारी श्री सुनील गुप्ता ने कहा, ’’वेदांता एल्यूमिनियम में हमारा विश्वास है कि खेलों की परिवर्तनकारी शक्ति युवाओं के करियर के साथ ही उनके जीवन को आकार देती है। ओडिशा के नाम यह रिकॉर्ड है कि भारत के कुछ शीर्ष फुटबॉल व हॉकी खिलाड़ी यहां से निकले हैं। इस विरासत को पुख्ता करते हुए हम खेल अधोसंरचना बनाकर स्थानीय युवाओं को सशक्त कर रहे हैं। हम उत्कृष्टता की ऐसी संस्कृति को पोषित कर रहे हैं जो खेल के मैदान के बाहर भी प्रभावी हो। इन युवाओं को उनके खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते देखना बेहद प्रसन्नता का विषय है। इससे बहुतों को प्रेरणा मिलती है।’’


 

वेदांता एल्यूमिनियम के सामाजिक प्रयास उसके प्रचालनों के आसपास रहने वाले स्थानीय समुदायों के शैक्षणिक व स्वास्थ्य स्तर को बेहतर बनाने में कारगर साबित हुए हैं। इस प्रकार कंपनी इन क्षेत्रों में समुदायों के समग्र विकास में अहम भूमिका निभा रही है। कंपनी के लिए यह स्वाभाविक है कि वह जमीनी स्तर पर बुनियादी खेल सुविधाओं को मजबूत बनाए और युवाओं को मौका दे ताकि वे पसंदीदा खेल में श्रेष्ठ प्रदर्षन कर सकें। कंपनी द्वारा प्रशिक्षित पहली पीढ़ी के खिलाड़ियों ने राज्य के लिए सम्मान हासिल किया है और वे नए खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। ऐसी एक कहानी है सीमांचल कद्रक की जिन्हें कंपनी ने बचपन से प्रोत्साहित करते हुए स्कूल से लेकर काॅलेज स्तर की षिक्षा लेने और रोजगार पाने में मदद की है। वेदांता एल्यूमिनियम के उत्कृष्ट सहयोग से अब वह तीरंदाजी कोच हैं तथा स्थानीय बच्चों और युवाओं को प्रषिक्षित करने के साथ ही अपने खेल प्रदर्षन को प्रषिक्षण के जरिए निरंतर निखार रहे हैं। उनकी प्रेरणास्पद कहानी यू-ट्यूब के अलावा कंपनी के ’पीपल ऑफ मेटल’ सीरीज में प्रदर्शित की गई है।

 

खेलों की मजबूती की दिषा में वेदांता एल्यूमिनियम खेल प्रतिभाओं की दूसरी एवं भावी पीढ़ियों को मदद दे रही है। फलस्वरूप स्थानीय खिलाड़ियों ने जनजातीय खेल महोत्सव, राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता, स्कूल व राज्य स्तर की प्रतियोगिता जैसे अनेक मुकाबलों में जीत हासिल की है। वेदांता एल्यूमिनियम के सहयोग से हाल ही में तीरंदाजी टीम ने स्टेट स्कूल मीट में कई पदक जीते तथा जनजातीय खेल महोत्सव 2023 के उद्घाटन संस्करण में एक कांस्य पदक जीता। यह भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतिस्पर्धा थी। इसके अलावा सभी प्रचालनों में वेदांता एल्यूमिनियम के टाउनशिप अत्याधुनिक खेल मैदानों व सुविधाओं से सुसज्जित हैं जिनसे युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही सभी निवासियों को खेलों में भाग लेने और सक्रिय तथा स्वस्थ जीवन बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है।


 

वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2022 में दूसरी वैश्विक रैंकिंग मिली है, जो इसकी सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रक्रियाओं का प्रमाण है। देश भर में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स, एल्यूमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है।


www.vedantaaluminium.com

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image