दिवस पर ज़ी सिनेमा हफ्ते भर के रोमांच के साथ लेकर आ रहा है दो जबर्दस्त वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स – ‘रावणासुर’ और ‘छत्रपति’

 इस स्वतंत्रता 



ज़ी सिनेमा के साथ मनाइए आज़ादी का उत्सव सपरिवार... देखिए ब्लॉकबस्टर फिल्में 12 अगस्त से लगातार! स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि एक जज़्बात है, और ज़ी सिनेमा इसे बखूबी महसूस करता है। इस साल इस जश्न का उत्साह दोगुना करते हुए यह चैनल शनिवार 12 अगस्त से नॉन-स्टॉप ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने जा रहा है। इंडिपेंडेंस डे पर फिल्मों के प्रीमियर्स का डबल धमाका होगा, जिसमें दोपहर 1 बजे मास महाराजा - रवि तेजा की ‘रावणासुर’ और रात 8 बजे बेहद टैलेंटेड बेल्लमकोंडा श्रीनिवास की फिल्म ‘छत्रपति’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर्स होंगे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।

  

इस जश्न की शुरुआत होगी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ - एक ऐसी फिल्म जिसने दुनिया के मंच पर भारतीय सिनेमा की शान बढ़ाई और हर भारतीय को गर्व से भर दिया। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे सितारों से सजी यह भव्य फिल्म 12 अगस्त को रात 8 बजे दिखाई जाएगी। इसके बाद 13 अगस्त को रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर दस्तक देगी फिल्म ‘अखंडा’, जो हमें बहादुरी और जांबाज़ी के शानदार सफर पर ले जाएगी। 14 अगस्त को इस चैनल पर आएगी रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, जो देश की रक्षा की खातिर आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी जंग से सराबोर होगी।    


Link:https://www.youtube.com/watch?v=Ne0Nl6C_klg


“इस दुनिया में अगर कोई मुझे रोकने वाला शख्स मौजूद है, तो वो मैं हूं...” बेमिसाल मास महाराजा रवि तेजा के इस डायलॉग में समाया है उनके किरदार का दम और दर्शकों पर उनकी मजबूत पकड़! 15 अगस्त को दोपहर 1 बजे जोरदार नज़ारों, जानदार कहानी और जबर्दस्त एक्शन से भरपूर फैंटेसी एक्शन फिल्म ‘रावणासुर’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर होगा। उसी दिन रात 8 बजे ज़ी सिनेमा पर  फिल्म ‘छत्रपति’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी होगा, जो धमाकेदार एक्शन, दमदार डायलॉग्स और जोरदार अदाकारी के साथ आपकी फैमिली वॉच-लिस्ट में जान डाल देगी। इस फिल्म में लोकप्रिय हीरो बेल्लमकोंडा साई श्रीनिवास, जोश से भरी नुशरत भरूचा, प्रतिभाशाली एक्ट्रेस भाग्यश्री और टैलेंटेड शरद केलकर ने अपने अभिनय का दम दिखाया है। “जो दूसरे के लिए जिए वो कहलाता है ‘छत्रपति’...!” तो आप भी शिवा के इस सफर में शामिल हो जाइए, जो अन्याय के खिलाफ लड़ने और अपने परिवार से मिलने के मिशन पर निकलता है। यह एसएस राजामौली की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसे ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ की टीम ने ही लिखा है। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म आपके पूरे परिवार का जमकर मनोरंजन करेगी।

 

प्रीमियर्स के इस डबल धमाके के अलावा 15 अगस्त का दिन ‘बिग धमाका’ और ‘आचार्य’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से खचाखच भरा होगा। इसी दिन फिल्म ‘गदर - एक प्रेम कथा’ का भी स्पेशल शो होगा, जो दर्शकों के दिलों दिमाग में एक बार फिर वही जादू जगा देगा।


इसके बाद 16 अगस्त को थैंक गॉड, कार्तिकेय 2, वलिमई और बिंबिसारा जैसी फिल्मों के साथ यह जश्न जारी रहेगा।


तो आप भी इस शानदार जश्न के लिए तैयार हो जाइए, 12 अगस्त से, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image