पोकरबाज़ी ने पोकर के वैश्विक कंटेन्‍ट का सबसे बड़ा कलेक्‍शन हिन्‍दी में

 *लाने के लिये पोकरगो® के साथ साझेदारी की*



इस साझेदारी से भारत के मेट्रोज़ और टीयर-2 तथा टीयर-3 शहरों से आ रही पोकर के कंटेन्‍ट की बढ़ती मांग पूरा करने में मदद मिलेगी 

22 अगस्‍त, 2023: भारत के नंबर 1 ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म पोकरबाज़ी ने आज दुनिया की सबसे बड़ी पोकर स्‍ट्रीमिंग ओटीटी कंटेन्‍ट कंपनी पोकरगो®, जोकि लास वेगास, नेवाडा में स्थित है, के साथ एक अनूठी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत पोकरगो और पोकरबाज़ी भारतीय ऑडियंस के लिये हिन्‍दी भाषा में पोकर का टॉप कंटेन्‍ट लेकर आएंगे। इस गठबंधन का उद्देश्‍य भारत में पोकर पर बढ़ती जागरूकता को बढ़ाना है। इसके अंतर्गत ऐसे दिलचस्‍प कंटेन्‍ट दिखाए जायेंगे, जिसमें दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ में से कुछ पोकर प्‍लेयर्स शामिल होंगे।

यह साझेदारी ऐसे समय में हुई है, जब पोकरबाज़ी को भारत में न सिर्फ मेट्रोज़, बल्कि टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी काफी लोकप्रियता मिल रही है।

पोकरगो के साथ इस रणनीतिक साझेदारी की बदौलत अब पोकर के शौकीन भारतीय कभी भी, कहीं भी पोकर के एक्‍शन का रोमांच महसूस कर सकते हैं, क्‍योंकि उनके लिये वर्ल्‍ड सीरीज ऑफ पोकर जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स से लेकर हाई स्‍टैक्‍स पोकर, पोकर आफ्टर डार्क, आदि जैसी मशहूर पोकर सीरीज उपलब्‍ध होंगी। कंटेन्‍ट को हिन्‍दी में रिलीज किया जाएगा और यह पोकरगो इंडिया के सोशल मीडिया हैण्‍डल्‍स और पोकरबाज़ी ऐप्‍लीकेशन पर लाइव चलेगा। 

पोकरगो के प्रेसिडेंट मोरी एस्‍कंदानी ने कहा, “मार्केट लीडर पोकरबाज़ी के साथ मिलकर, हम भारत के लिये पोकर का सबसे मजबूत और जबर्दस्‍त मनोरंजन तैयार कर रहे हैं। पोकर एक वैश्विक खेल है और इस गेम को लेकर भारत के लोगों की दिलचस्‍पी के बारे में सभी जानते हैं और इसमें आगे भी सिर्फ बढ़ोतरी ही होगी। हमें पोकरबाज़ी के साथ साझेदारी करके और पोकर को अधिक से अधिक लोगों के लिये सुलभ बनाते हुये बेहद गर्व हो रहा है।”

इस साझेदारी पर अपनी बात रखते हुए, बाज़ी गेम्‍स के संस्‍थापक एवं सीईओ नवकिरण सिंह ने कहा, “कंटेंट की व्‍यूअरशिप दुनिया के ज्‍यादातर खेलों की लोकप्रियता बढ़ने का एक महत्‍वपूर्ण कारण है और पोकर के साथ भी कुछ ऐसा ही है। पोक‍रगो के साथ हमारी साझेदारी से हमें लोगों से बेहद जुड़ाव बनाने वाला पोकर कंटेंट लाने में मदद मिलेगी और यह दर्शकों को इस खेल के उस्‍तादों को खेलता दिखाकर लगातार इसके बारे में जानकारी भी देगी।”







पोकरगो® के विषय में

पोकरगो® दुनिया की सबसे बड़ी पोकर कंटेन्‍ट कंपनी है, जो कि दुनियाभर में उपभोक्‍ताओं को पोकर के सबसे प्रमुख लाइव इवेंट्स की आपूर्ति कर रही है। यह प्‍लेटफॉर्म वार्षिक आधार पर 100 दिन से ज्‍यादा के लाइव पोकर की आपूर्ति करता है और पोकरगो® के स्‍वामित्‍व वाले तथा उसके द्वारा परिचालित टूर्नामेंट्स को स्‍ट्रीम कर रहा है, जैसे कि सुपर हाई रोलर बाउल, पोकर मास्‍टर्स, यू.एस. पोकर ओपन, और पोकरगो कप और साथ ही पोकर फाइनल टेबल्‍स, आदि की चुनिंदा वर्ल्‍ड सीरीज। पोकरगो की वीडियो-ऑन-डिमांड लाइब्रेरी में ओरिजिनल कंटेन्‍ट है, जो पोकर की दुनिया तक असाधारण तरीके से पहुँच प्रदान करता है, जैसे कि “हाई स्‍टैक्‍स पोकर’’ और “हाई स्‍टैक्‍स ड्यूएल’’। पोकरगो ऐसी प्रोग्रामिंग तैयार करती है, जिसमें खेल पर विशेषज्ञ कमेंट्री से लेकर पोकर के इतिहास के मशहूर पलों की कहानियाँ और पोकर के उल्‍लेखनीय सितारों के साथ पर्दे के पीछे के साक्षात्‍कार, आदि होते हैं। ज्‍यादा जानकारी के लिये कृपया http://www.pokergo.com/ देखें। 


पोकरबाज़ी के विषय में 

PokerBaazi.com भारत का सबसे बड़ा ऑनलाइन पोकर प्‍लेटफॉर्म है, जो खिलाड़ियों को सुरक्षित तरीके से पोकर खेलने का मौका देता है। बाज़ी गेम्‍स के फाउंडर और सीईओ श्री नवकिरण सिंह के नेतृत्‍व में इस प्‍लेटफॉर्म के पास अभी 3.5 मिलियन से ज्‍यादा रजिस्‍टर्ड यूजर्स हैं। PokerBaazi.com अपने प्रोडक्‍ट एवं आईपी में लगातार नवाचार करके भारत में पोकर के विस्‍तार में नेतृत्‍वकारी भूमिका निभा रहा है। पुरस्‍कार जीत चुका गेमिंग मोबाइल एवं डेस्‍कटॉप ऐप 24/7 कस्‍टमर सपोर्ट, यूजर-फ्रैंडली इंटरफेस और टूर्नामेंट्स की एक व्‍यापक रेंज मुहैया कराता है और यह खूबियां PokerBaazi.com को एक दिलचस्‍प प्‍लेटफॉर्म बनाती है।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image