ज़िंदा रहने के जज़्बे के साथ फ्रीज़र की कैद से आज़ाद हो पाएगी मिली?

 क्या 



~ इस शनिवार एंड पिक्चर्स पर ‘मिली’ के प्रीमियर के साथ होगी जबर्दस्त रोमांच की गारंटी ~


ज़रा सोचिए, आप एक बड़े-से फ्रीज़र में अकेले फंस जाएं, जिसका तापमान शून्य से 12 डिग्री नीचे चला जाए! क्या यह ख्याल ही आपके रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी नहीं है? और जब आप मदद के लिए चिल्लाएं और चीख-चीखकर गुहार लगाएं, तब भी न तो कोई आपकी आवाज सुन पाए और ना कोई आपकी मदद के लिए आए! एक तरफ तापमान लगातार गिर रहा हो और दूसरी तरफ आपका वक्त भी सिमट रहा हो, तब आप क्या करेंगे? क्या आप हालात के आगे घुटने टेक देंगे या फिर इससे लड़ेंगे? तो इस शनिवार, आप भी एंड पिक्चर्स के साथ खुद को बचाने की मिली की इस अटूट कोशिश में शामिल हो जाइए।


गौरतलब है कि एंड पिक्चर्स पिछले 10 वर्षों से नौजवानों और जोशीले दर्शकों का मनपसंद चैनल बना हुआ है और इस समय अपने एक दशक के शानदार सफर का जश्न मना रहा है। अपने किरदारों और कहानियों के जरिए दर्शकों के अनुभव में चार चांद लगाते हुए एंड पिक्चर्स एक बार फिर अपना दम दिखाने जा रहा है, जहां यह चैनल 5 अगस्त को रात के ठीक 8 बजे सीधे आपके घरों में फिल्म ‘मिली’ का प्रीमियर लेकर आएगा।


सच्ची घटनाओं पर आधारित एस्केप थ्रिलर ‘मिली’ में खूबसूरत जाह्नवी कपूर ने कमाल का अभिनय किया है। यह फिल्म एक महत्वाकांक्षी लड़की की कहानी है, जो कभी हार ना मानने का हौसला रखती है। इस बीच उसके साथ कुछ अनजानी घटनाएं होती हैं, जिसके बाद वो एक बड़े-से फ्रीज़र में अकेली फंस जाती है, जहां से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं होता!


खुद को बचाने के मिली के इस पूरे सफर के दौरान जाह्नवी कपूर, मनोज पाहवा और सनी कौशल जैसे कलाकार आपको कसकर बांधे रखेंगे। जबर्दस्त रोमांच से भरी इस फिल्म में हर खूबी शामिल है। इसमें जज़्बातों का वो गुबार है, जहां डर, फिक्र, बेचैनी, प्यार और बहुत-सी भावनाएं शामिल हैं।


अपनी फिल्म के आगामी प्रीमियर को लेकर जाह्नवी कपूर कहती हैं, “मिली नौडियाल का किरदार मेरे दिल में एक खास जगह रखता है। बड़े पर्दे पर उसकी सच्ची कहानी सामने लाने के लिए बहुत वक्त और मेहनत लगी। अपनी ज़िंदगी बचाने का इस किरदार का संघर्ष दिखाने के दौरान हमने बेशक मुश्किल चुनौतियों का सामना किया, जहां हम एक अजीब शूटिंग लोकेशन पर थे। लेकिन मैंने पूरे हौसले के साथ इन चुनौतियों को गले लगाया। सभी कलाकारों और क्रू के अटूट समर्थन के साथ मिली यकीनन मेरा आज तक का सबसे पसंदीदा किरदार बन गया है। जहां हम सभी को एंड पिक्चर्स पर इस फिल्म के प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार है, वहीं मैं भी दर्शकों के रिएक्शन्स देखने और उन्हें रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव कराने लिए बेहद रोमांचित हूं। मुझे यकीन है कि दर्शकों को एंड पिक्चर्स पर हमारी फिल्म देखते हुए मजा आएगा, जहां यह चैनल #10ऑन10 सेलिब्रेशंस के साथ अपनी 10वीं सालगिरह मना रहा है।


मनोज पाहवा कहते हैं, “जिस पल मैंने मिली प्रोजेक्ट के बारे में सुना, उसी पल मैं जान गया था कि मैं बेशक इसका हिस्सा बनना चाहता हूं। इंडस्ट्री की सबसे मेहनती एक्टर्स में से एक, टैलेंटेड जाह्नवी कपूर के साथ काम करना ‘मिली’ के सेट पर सबसे खास बात थी। उसके प्यारे और अनोखे स्वभाव ने मेरे लिए उसके पिता का रोल निभाना काफी आसान बना दिया। जहां एंड पिक्चर्स पर ‘मिली’ का प्रीमियर होने जा रहा है, वहीं मैं भी इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं। यह वाकई एक यादगार सफर रहा और मुझे इस बात पर बेहद गर्व है कि मैं भी मिली की कहानी दर्शकों के सामने लाने की इस कोशिश का हिस्सा बना।”


इस शनिवार रात 8 बजे आप भी मिली के संघर्ष में शामिल हो जाइए, जहां वो ज़िंदा बच निकलने के लिए अपने हालात से लड़ेगी।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image