कर्मा के प्रतिष्ठित गीत "ऐ वतन तेरे लिए" का संस्कृत संस्करण लॉन्च किया।

 "आने वाले भारत में, संस्कृत संचार का एक उत्कृष्ट साधन साबित होगी," सुभाष घई ने पुष्टि की, जब उन्होंने 



सुभाष घई ने फिल्म 'कर्मा' के अपने प्रतिष्ठित गीत 'हर करम अपना करेंगे' का संस्कृत संस्करण लॉन्च किया। 'हर करम अपना करेंगे, ऐ वतन तेरे लिए' जैसे सदाबहार गीतों के साथ, यह गाना फिल्म की रिलीज के 37 साल बाद भी हर साल राष्ट्रीय त्योहारों के दौरान बड़े पैमाने पर बजाया जाता है और आज भी भारतीयों के दिलों में बसा हुआ है।



इस साल स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले, घई ने नागरिकों को एक अनमोल उपहार पेश करते हुए इस गीत का एक संस्कृत संस्करण जारी किया। बुधवार शाम मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुभाष घई ने कहा कि संस्कृत भाषा हजारों सालों से हमारे बीच है।



निर्माता-निर्देशक सुभाष घई कहते हैं, "बुद्धिमत्ता भाषा से नहीं आती, बुद्धि और बुद्धि से आती है। मेरा मानना है कि अब समय आ गया है जब हमें अपनी संस्कृति, अपनी भाषा को समझना चाहिए। इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। और, हमें ऐसा करना चाहिए।" अपने बच्चों को बताएं कि अंग्रेजी में पारंगत होना जरूरी नहीं कि कोई बहुत बुद्धिमान हो। आज जिस तरह से हमारी सरकार इस भाषा को बढ़ावा देने की बात कर रही है, उससे 40 साल बाद हर बच्चा संस्कृत में बात करेगा। जिस तरह आज का युवा अंग्रेजी भाषा को अपना मानता है। अपना, वह दिन दूर नहीं जब अंग्रेजी आम भाषा बन जायेगी।”


सुभाष घई ने आगे कहा, "जब हम अपनी मातृभाषा हिंदी, मराठी, बंगाली में बात करते हैं और किसी को अंग्रेजी में बोलते हुए देखते हैं तो हमारा ध्यान तुरंत उनकी ओर जाता है क्योंकि वे अंग्रेजी में बात कर रहे हैं। 40 साल बाद एक आम मजदूर भी अंग्रेजी में बातचीत करेगा।" अंग्रेजी। तब यह आम भाषा बन जाएगी और जो कोई भी संस्कृत में बोलेगा, हर कोई उसे अत्यधिक बुद्धिमान समझेगा।"


सुभाष घई ने पुष्टि की, "जन्म से लेकर मृत्यु तक, सभी क्रियाएं और अनुष्ठान संस्कृत मंत्रों का उपयोग करके किए जाते हैं। हालांकि, हम मंत्रों का अर्थ नहीं समझते हैं; हम बस उन्हें पढ़ने के लिए पंडित पर छोड़ देते हैं। आपके मंत्रों के माध्यम से, हम प्रार्थना करेंगे भगवान को। हम प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करते हैं; इसे महामंत्र कहा जाता है, लेकिन इसका अर्थ कोई नहीं जानता। यह विचार मुझे बचपन से परेशान करता रहा है, वास्तव में यह क्या है? दुनिया मानती है कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है। कई देशों में संस्कृत के लिए स्कूल हैं। हालांकि, हमारे देश में इस भाषा को बहुत पीछे धकेल दिया गया है। यही कारण है कि मुझे लगा कि 'ऐ वतन तेरे लिए' को संस्कृत संस्करण में जारी किया जाना चाहिए ताकि आज के युवाओं को संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया जा सके। ।"



इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने गाया है और इसे मुंबई में जैकी श्रॉफ की मौजूदगी में मिस्टर मुंगंतीवार ने रिलीज़ किया।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में जनसमूह को संबोधित किया
Image
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव करेंगे रोड़ शो
Image
भगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे*
Image