में बुज़ुर्गों की लाठी बनकर वर्षों से बखूबी उनका पदभार संभाल रहा आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर

 शहर



जीवन का छठा दशक पूरा कर लेने के बाद व्यक्ति की सबसे अधिक मंशा होती है अपने किसी हमउम्र का साथ पाने की। एक ऐसा हमउम्र जिसके साथ पचपन की इस उम्र को बिता देने के बाद भी बचपन वाला जीवन जीने में कोई संकोच या हिचकिचाहट न हो.. एक ऐसा हमउम्र, जो हमउम्र कम और दोस्त अधिक हो.. एक ऐसा हमउम्र, जिसके सामने अपने मन की बात रखने से पहले कुछ भी सोचना न पड़े.. और सबसे खास बात अपने उस हमउम्र के साथ अपनी दिनचर्या का कुछ हिस्सा हँसी-खुशी बिताने का मौका मिल सके..


इन बुज़ुर्गों को अपने हमउम्र का साथ देने के साथ ही उनकी लाठी का पदभार एक दशक से बखूबी संभालता आ रहा है शहर का सबसे अद्भुत डे केयर सेंटर, जो आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर के नाम से मशहूर है। शहर में आनंदम अपनी एक अलग पहचान रखता है, जिसके कई कारण हैं। सिर्फ बुज़ुर्गों तक ही खुद को सीमित रखने से परे आनंदम सभी जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशियाँ बिखेरने की चाह रखता है। 


दस वर्षों से मजबूत बनी हुई है बुज़ुर्गों की यह लाठी 


शहर की जानी-मानी समाजसेवी संस्था, आनंदम सीनियर सिटीजन सेंटर एक या दो नहीं, बल्कि विगत दस वर्षों से समाज के हित में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करती आ रही है। आनन्दम की स्थापना वर्ष 2013 में वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए की गई थी। आनन्दम के ट्रस्टी श्री हरमिंदर सिंह भाटिया के सानिध्य में फलती-फूलती इस संस्था से 200 से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं, जो प्रतिदिन अपनी दिनचर्या का कुछ समय अपने हमउम्रों के साथ बिताते हैं और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं, जिनमें इनडोर गेम्स आदि शामिल हैं। वहीं अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह और सचिव श्री एस बी खंडेलवाल निःस्वार्थ भाव और अथक समर्पण से इसका संचालन करते आ रहे हैं। 


मालिश देती है जोड़ों के दर्द से राहत 


बुज़ुर्ग यदि किसी समस्या से सबसे अधिक ग्रसित रहते हैं, तो वह है जोड़ों की समस्या। परिवार आदि की जिम्मेदारियाँ निभाने और बच्चों को सर्वोत्तम जीवन देने की भागदौड़ के साथ उम्र के इस पड़ाव तक आते-आते जोड़ों की समस्या होना आम बात है, जिसे आनंदम बखूबी समझता है। उन्हें इससे निजात दिलाने के लिए उन्हें सेंटर पर मालिश की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है, जो कि पूरी तरह निःशुल्क है। हफ्ते में एक दिन इस सुविधा का लाभ सेंटर के सदस्य लेते हैं और जोड़ों की अपनी समस्या से निजात पाते हैं।


मेधावी बालिकाओं को छात्रवृत्ति 


आज आनन्दम सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण तक ही सीमित नहीं है, इसके द्वारा समाज कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का कुशलतापूर्वक संचालन हो रहा है। इसमें गरीब वर्ग की मेधावी बालिकाओं की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति की योजना 'विद्या' सबसे प्रमुख है। 


आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से ताल्लुक करने और वित्तीय संसाधनों की कमी के कारण कई बुद्धिमान और मेधावी बालिकाएँ उचित शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं। उनकी इस आवश्यकता और अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए, आनंदम ने 15 जून, 2016 को अपने गर्ल्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 'विद्या' की शुरुआत की। आनन्दम की समाज कल्याण की इस फ्लैगशिप योजना के तहत अब तक 535 बालिकाओं को 24.92 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। शिक्षा में बालिकाओं के कदम न रुकें, इसके लिए यह पहल भी निरंतर रूप से उनके साथ-साथ चलती रहेगी, जिसको और अधिक विस्तार देने की योजना है। 


गायन में भी किसी से पीछे नहीं 


कई बुज़ुर्गों के पास विशेष प्रतिभा होती है, जिन्हें कभी-भी दुनिया के सामने लाने का मौका ही नहीं मिल पाता। ऐसे में वह उम्र के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव के आने तक भी दबकर कहीं रह जाती है। उनकी इस प्रतिभा को बाहर लाने और खुलकर दुनिया के सामने उसे पेश करने का मौका देता है आनंदम सीनियर सिटिज़न सेंटर। वॉइस ऑफ सीनियर सिटीजन के नाम से प्रसिद्ध यह गायन प्रतियोगिता अपने एक या दो नहीं, बल्कि पाँच सफल संस्करण पूरे कर चुकी है।


आनंदम ने इंदौर शहर के 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपनी गायन प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से फरवरी, 2018 के महीने में एक अनूठे कार्यक्रम 'वॉइस ऑफ सीनियर्स' की नींव रखी। तब से लेकर अब तक हर संस्करण के साथ इसका बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है। सरगम कार्यक्रम और भजन कार्यक्रम का आयोजन हर हफ्ते सेंटर में किया जाता है, जिसका सभी सदस्य भरपूर आनंद लेते हैं। 


स्वास्थ्य है सर्वोपरि 


संस्था से जुड़े सदस्यों का स्वास्थ्य हमेशा बेहतर रहे, इसके लिए निश्चित समय अंतराल में हेल्थ चेक-अप्स कराए जाते हैं। इससे न सिर्फ मौजूदा समस्याओं से उन्हें निजात मिलता है, बल्कि स्वास्थ्य को लेकर आत्मविश्वास का सृजन भी होता है। 


बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने और उम्र संबंधी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम और इलाज के लिए सदस्यों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए समय-समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर्स के सेशन आयोजित किए जाते हैं। सेंटर द्वारा विविध हॉस्पिटल्स और खुद आनंदम में विभिन्न निःशुल्क हेल्थ चेक-अप कैम्प्स आयोजित किए जा चुके हैं। साथ ही, डिस्काउंट व्यवस्था के रूप में आनंदम अपोलो, मेदांता, शाल्बी हॉस्पिटल, सीएचएल हॉस्पिटल, सेंटर फॉर साइट, कॉन्टैकेयर आई हॉस्पिटल जैसे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल्स और डॉ. लाल पैथोलॉजी जैसे प्रतिष्ठित पैथोलॉजी के साथ कुछ अन्य हॉस्पिटल्स के साथ जुड़ा हुआ है। 


अन्य गतिविधियों में भी सबसे आगे 


आनंदम एक और शानदार पहल कर चुकी है, जिसमें मलिन बस्तियों के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा हेतु विशाल प्रगति सोसाइटी को मासिक आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त अनुभूति विज़न के मल्टी डिसेबिलिटी वाले बच्चों के लिए 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नियमित स्वास्थ्य जाँच को आनंदम द्वारा संचालित किया जाता है। 


इसके अतिरिक्त, शारदा मठ और जन शिक्षण सेवा संस्थान (एक अखिल भारतीय संस्थान) के सहयोग से, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की 35 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं के लिए सिलाई में व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें हर चार महीनों में लगभग 40 महिलाओं ने सिलाई में प्रशिक्षण लिया। यह कार्यक्रम 3 वर्षों से अधिक समय तक संचालित हुआ।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image