इंडेक्स अस्पताल के डॉक्टर्स ने किया कमाल

 



मरी


ज Same पेट से निकाली 16 किलो की ट्यूमर






इंदौर।इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने बेहद कठिन ऑपरेशन को अंजाम देते हुए एक महिला के शरीर से 15 किलो का ट्यूमर निकाल दिया। महिला मूलरूप से आष्टा की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी। जब कई अस्पताल में सही इलाज नहीं मिला तो इंडेक्स अस्पताल में ऑपरेशन का फैसला किया।अस्पताल के डॉ. अतुल व्यास,डॉ गौरव सक्सेना, डॉ गौरव यादव,डॉ आशीष शर्मा, डॉ मीनल झाला की टीम ने 2 घंटे में ऑपरेशन किया।इंडेक्स समूह के चैयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,हॅास्पिटल चिकित्सा अधीक्षक डॅा.स्वाति प्रशांत ने डॉक्टरों की टीम की सराहाना की।


जरा सी चूक से शरीर की कई नसों को नुकसान हो सकता था

L

डॉ अतुल व्यास ने बताया कि 41 वर्षीय 

महिला मूलरूप से आष्टा की रहने वाली है और बीते कुछ दिनों से पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के चक्कर काट रही थी।प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि महिला के पेट में एक  बड़ा ओवोरियन ट्यूमर है।उसका ट्यूमर बहुत बड़ा था और उसे खाना खाने के अलावा चलने में भी समस्या हो रही थी।इस ट्यूमर को डिम्बग्रंथि ट्यूमर  के रूप में जाना जाता है।इसके बाद इलाज की तैयारियां शुरू हुईं और महिला के पेट से सफलतापूर्वक ट्यूमर निकाला गया।ऑपरेशन इसलिए कठिन था क्योंकि महिला के पेट में ट्यूमर 15 किलो का था और जरा सी चूक से शरीर की कई नसों को नुकसान हो सकता था इसलिए ऑपरेशन में 2 घंटे का समय लगा।



डॉ गौरव सक्सेना ने कहा कि अस्पताल के मुताबिक महिला का कुल वजन 49 किलो है और शरीर में 15 किलो का ट्यूमर था जिसकी वजह से उसका पेट काफी फूल गया था और महिला को चलने या बैठने तक में परेशानी हो रही थी।यदि समय रहते इस ट्यूमर को नहीं हटाया जाता तो इसके शरीर में फटने की संभावना बढ़ जाती और महिला की जान चली जाती। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। सर्जरी टीम में डॉ विधि देसाई, डॉ यश भारद्वाज, डॉ राज केसरवानी, डॉ होशियार सिकरवार, डॉ राहुल शर्मा,एनेस्थीसिया टीम में डॉ आनंद कुशवाह, डॉ प्रियंका ठाकुर, डॉ रूचि तिवारी, डॉ अपूर्वा सक्सेना, डॉ वैभव तिवारी टीम में शमिल रहे।

L

इंडेक्स अस्तल से मिला जीवनदान

रिजन मयूरी शर्मा ने बताया कि मरीज शीतल को इंदौर सहित आष्टा के कई अस्पताल में दिखाया था।इंडेक्स अस्पताल में डॉक्टर ने पेट में  ओवोरियन ट्यूमर के बारे में बताया।इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन का निर्णय लिया।कई महीने से इस बीमारी के कारण मरीज परेशान थी।इंडेक्स अस्पताल के कारण मरीज को नया जीवनदान मिला हैं।

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image