वेदांता एल्यूमिनियम ने ऊर्जा के नवीकरणीय स्त्रोतों के उपयोग में उद्योग जगत को कुछ और आगे बढ़ाया




कंपनी ने अपने प्रचालनों में 1335 मेगावाट बिजली नवीकरणीय स्त्रोतों से प्राप्त करने के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए


21 अगस्त 2023: अक्षय ऊर्जा दिवस के अवसर पर वेदांता एल्यूमिनियम ने नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों और संवहनीय विकल्पों (जैसे बायोफ्यूल) को शामिल करके अपने पावर पोर्टफोलियो में विविधता लाने की प्रतिबद्धता को पुनः पुख्ता किया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कंपनी ने दीर्घकालिक समझौते किए हैं जिनके तहत 1335 मेगावाट बिजली नवीकरणीय स्त्रोतों से प्राप्त की जाएगी। इसमें सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा दोनों शामिल होंगे जो मिलकर ओडिशा और छत्तीसगढ़ में वेदांता एल्यूमिनियम के प्रचालनों को ऊर्जा मुहैया कराएंगे। इससे ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में सालाना लगभग 32 लाख टन कार्बन डाइऑक्साइड की कमी आएगी। डिकार्बनाइज़ेशन हेतु कंपनी जो कोशिशें कर रही है उनमें इस कदम से बहुत योगदान होगा। 


अक्षय ऊर्जा दिवस एक खास पहल है जिसे भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा 2004 में आरंभ किया गया था। यह पहल तकनीकी नवाचार एवं विकेन्द्रीकृत बिजली उत्पादन के माध्यम से नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों को बड़े पैमाने पर अपनाने को प्रोत्साहित करती है। इसमें नवीकरणीय ऊर्जा के कई प्रकार शामिल हैं जैसे सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, हाइड्रो एवं बायोफ्यूल।


वेदांता एल्यूमिनियम अपने ऐनर्जी मिक्स में बायोफ्यूल के इस्तेमाल का सक्रियता से जायज़ा ले रही है। कृषि अवशेषों से उत्पादित बायोमास पैलेट और ब्रिकेट का इस्तेमाल कंपनी अपने प्रचालनों में कर रही है जिनमें शामिल हैं- भारत की आइकॉनिक एल्यूमिनियम उत्पादक और वेदांता एल्यूमिनियम की सहयोगी कंपनी बाल्को (छत्तीसगढ़), दुनिया के सबसे बड़े एल्यूमिनियम स्मेल्टरों में से एक जो झारसुगुडा (ओडिशा) में है तथा लांजिगढ़ (ओडिशा) में जहां कंपनी की विश्व स्तरीय एल्यूमिना रिफाइनरी है। पिछले दो वर्षों में कंपनी ने अपने प्रशस्त विद्युत प्रचालनों में बायोफ्यूल का सफल उपयोग शुरु किया, तब से अब तक वेदांता एल्यूमिनियम 11.29 के.टी. बायोफ्यूल का उपयोग कर चुकी है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड में 16.07 टन की कमी आई है।


यह प्रयास कंपनी के ऐनर्जी मिक्स की विविधता में योगदान देगा और साथ ही पारम्परिक ईंधन की कमी होने पर यह व्यावहारिक विकल्प के तौर पर काम करेगा। इसके अलावा, सर्कुलर इकॉनॉमी को प्रोत्साहन मिलने से किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी, क्योंकि इस तरह से फसलों के अवशेषों का लाभकारी उपयोग हो पाएगा, जिसे अन्यथा जला दिया जाता है। 


वेदांता एल्यूमिनियम का लक्ष्य है 2050 तक नैट् ज़ीरो की स्थिति हासिल करना। कंपनी अपने प्रचालनों का डिकार्बनाइज़ेशन करने के लिए तीन स्तरीय दृष्टिकोण अपना रही हैः (1) अपने ऐनर्जी मिक्स में नवीकरणीय ऊर्जा की मात्रा बढ़ाना (2) ऊर्जा खपत को घटाने के लिए प्रचालनों की क्षमता वृद्धि (3) न्यून कार्बन, स्वच्छ ईंधन एवं प्रौद्योगिकी की ओर तीव्रता से बढ़ना।


नवीकरणीय ऊर्जा की ओर कंपनी का तीव्र परिवर्तन उसके पावर पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा है तथा कंपनी ने उत्पाद नवाचार को भी सक्रिय किया है। वेदांता एल्यूमिनियम भारत में पहली कंपनी है जो न्यून कार्बन, ’ग्रीन’ एल्यूमिनियम पेश कर रही जिसके ब्रांड नाम ’रिस्टोरा’ और ’रिस्टोरा अल्ट्रा’ हैं। कंपनी अपने वैश्विक ग्राहकों को यह उत्पाद उपलब्ध करा रही है जिनमें से कई यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनका कच्चा माल सस्टेनेबल तरीकों से निर्मित किया गया हो। गौर तलब है कि वेदांता एल्यूमिनियम वित्तीय वर्ष 2022 के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा की सबसे बड़ी उपभोक्ता थी, उस वर्ष कंपनी ने नवीकरणीय ऊर्जा की 3 अरब इकाईयों का उपयोग किया था।


ऊर्जा संरक्षण करने और कार्बन फुटप्रिंट घटाने के अपने सतत सफर में वेदांता एल्यूमिनियम ने कई मंजिलें हासिल की हैं:

वित्तीय वर्ष 2023 में कंपनी ने 13.60 लाख गीगाज्यूल्स का संरक्षण किया।

लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली ईवी फोर्कलिफ्ट का भारत में सबसे बड़ा बेड़ा कंपनी के पास है जिसके बल पर सालाना लगभग 1600 टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन घटाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने वर्ष 2012 को आधार वर्ष मानते हुए वि.व.2022 में ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 24 प्रतिशत की कमी हासिल की और साथ ही इस अवधि में उत्पादन को आठ गुना बढ़ाया।

कंपनी का ध्येय है- 2030 तक लाइट मोटर वाहनों के बेड़े को 100 प्रतिशत तथा 2035 तक खनन बेड़े को 75 प्रतिशत डिकार्बनाइज़ करना।


वेदांता लिमिटेड की इकाई वेदांता एल्यूमिनियम भारत की सबसे बड़ी एल्यूमिनियम उत्पादक है। वित्तीय वर्ष 23 में 22.9 लाख टन उत्पादन के साथ कंपनी ने भारत के कुल एल्यूमिनियम का आधे से ज्यादा हिस्सा उत्पादित किया। यह मूल्य संवर्धित एल्यूमिनियम उत्पादों के मामले में अग्रणी है, इन उत्पादों का प्रयोग कई अहम उद्योगों में किया जाता है। वेदांता एल्यूमिनियम को एल्यूमिनियम उद्योग में डाउ जोंस सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स (डीजेएसआई) 2022 में दूसरी वैश्विक रैंकिंग मिली है, जो इसकी सस्टेनेबल डेवलपमेंट प्रक्रियाओं का प्रमाण है। देश भर में अपने विश्वस्तरीय एल्यूमिनियम स्मेल्टर्स, एल्यूमिना रिफाइनरी और पावर प्लांट्स के साथ कंपनी हरित भविष्य के लिए विभिन्न कार्यों में एल्यूमिनियम के प्रयोग को बढ़ावा देने और इसे ’भविष्य की धातु’ के रूप में पेश करने के अपने मिशन को पूरा करती है। www.vedantaaluminium.com

Popular posts
जनता को अपना परिवार समझने पर
Image
*शाकाहारी नशामुक्त बनो, बीमारियों से बचो- संत बाबा उमाकान्त जी महाराज*
Image
*भगवान कृष्ण उज्जैन सेभगवान कृष्ण उज्जैन से ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव ही श्री कृष्ण बनकर गए थे- मुख्यमंत्री डॉ यादव उज्जैन । भगवान कृष्ण उज्जैन में बालक के रूप में शिक्षा लेने आए थे और यहां पर 64 कलाएं उन्होंने सीखी और उन्हें सुदर्शन चक्र मिला इसी सुदर्शन चक्र से उन्होंने बाद में धर्म की स्थापना की इसलिए उज्जैन की नगरी से जो बात उठती है वह धर्म की स्थापना करती है । मनोरमा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहीं । उन्होंने कहा उज्जैन में शिक्षा ग्रहण करने के बाद भगवान कृष्ण श्री कृष्ण बने और एक और राजा विक्रमादित्य हुए जिन्हें पूरे देश में न्याय के राजा के रूप में जाना जाता है वहीं 2000 साल पहले यहीं पर सम्राट अशोक अपनी युवावस्था में राजकुमार के रूप में राज्यपाल बनकर आए थे और जब वह यहां से गए तो चक्रवर्ती सम्राट बने । आप सब युवाओं को आने वाली 13 तारीख को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को रिकार्ड मतों से विजयी बनाना है साथ ही हर युवा को अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को मतदान तक लाना भी है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य ने कहा आप सब युवाओं की जिम्मेदारी है की ऐसी सरकार चुने जो राष्ट्र का निर्माण करती है जो राष्ट्रवाद की धारा को सदा प्रवाहित करती रहती है और सनातन धर्म की रक्षा करती है वहीं दूसरी ओर ऐसे भी लोग इस देश में चुनाव लड़ रहे हैं जिन्होंने कुछ किया नहीं लगातार सनातन का विरोध करते है । एक ऐसे व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिसका भारत के विषय में ज्ञान भी ठीक से नहीं है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में देश ही नहीं विश्व में भारत के मस्तक को ऊंचा किया है । सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया ने संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार प्रगति के पथ पर है और यह प्रगति का दौर हमेशा चला रहे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को आप सब युवाओं को अच्छे मतों से जीताना है और 400 पार के संकल्प को पूरा करना है । कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पवार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर अध्यक्ष विवेक जोशी, दिनेश जाटवा, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, कलावती यादव, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह कुशवाह, प्रदेश मंत्री अमय आप्टे, प्रदेश कोषाध्यक्ष जयंत राव गरुड़, राजेन्द्र भारती, विशाल राजोरिया , संजय अग्रवाल, सुशील वाडिया, श्रीपाल राजावत , दीपक नामदेव सहित युवा मोर्चा के कार्यकर्ता व नव मतदाता उपस्थित थे । (News Reporter Asif Khan.Ujjain)
Image
दरोगा हप्पू सिंह ने बटोरी नवरात्रि के उत्सव में दर्शकों से ढेर सारी प्यार की न्यौछावर!
Image
सीएम डॉ मोहन यादव ने बूथ पर मतदान पर्ची का वितरण किया
Image