उज्जैन (ब्यूरो उपदेट्स। फिल्म अभिनेत्री सुश्री रवीना टंडन ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये ।
"टीट-टीप बरसा पानी" गीत गर्ल एवं फैमस एक्ट्रेस रविना टंडन साथ बेटी राशा थडानी के साथ महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा महाकाल के दर्शन किए। अभिनेत्री रवीना टंडन ने बालीवुड में फैमस फिल्म मोहरा सहित कई फिल्मों में अपना करियर बनाते हुए अभिनय किया है। फिलहाल रवीना टंडन अपनी बेटी साशा के करियर को काफी सजग है और संभवतः वे उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन कर मन्नत मांगने आई थी।
Report - Asif Khan _Ujjain