खेल के क्षेत्र में ही नज़र आता है असल हिन्दुस्तान, बग़ैर जाति एवं ऊँच नीच के - अर्जुनसिंह चंदेल
उज्जैन। श्रीमाधव क्लब स्थित इन्द्रप्रकाश भार्गव तरणताल पर उज्जैन ज़िला तैराकी संघ और श्री माधव क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एडवांस स्वीमिंग कैम्प में नगर के बच्चों ने भाग लिया। ज़िला तैराकी संघ के अध्यक्ष क़ुतुब फातेमी एवं अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त तैराक खिलाड़ी दिलीप जोशी बाबा ने बताया कि…
