महाशिवरात्रि पर शहर में मनेगी दीवाली, घर-घर जलेंगे दीप सिंधी समाज ने की शहरवासियों से अपील हर घर, प्रतिष्ठान पर जलाएं 21-21 दीप
उज्जैन। इस वर्ष पूरे सिंधी समाज के साथ-साथ संपूर्ण उज्जैन शहरवासी अपने घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों आदि पर महाशिवरात्रि के दिन 21-21 दीपक प्रज्वलित करेंगे और लाइटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। लाइटिंग एवं दीपों से घर और कार्यालयों प्रतिष्ठानों को जगमगाया जाएगा। इस अभियान में समस्त सिंधी समाजजन उज्ज…